मुख्य विषयवस्तु में जाएं

आपका स्वागत है

Together, बच्चों को होने वाले कैंसर से पीड़ित किसी भी व्यक्ति - रोगियों और उनके माता-पिता, परिवार के सदस्यों और मित्रों के लिए एक नया सहारा है.

और अधिक जानें

बच्चों को होने वाले कैंसर की देखभाल टीम

कैंसर का हर मामला विशिष्ट होता है. प्रत्येक रोगी को विशेषज्ञों की एक टीम की आवश्यकता होती है—यानी डॉक्टर, नर्स और अन्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ—जो रोग निदान से लेकर उपचार तक और उसके अलावा आगे भी पूरी बीमारी के दौरान उपचार और देखभाल प्रदान करते हैं. उपचार योजना और रोगी की ज़रूरतों में बदलाव के अनुसार देखभाल टीम के सदस्य भी समय के साथ बदल सकते हैं. कैंसर से लड़ रहे बच्चों के लिए उनकी देखभाल टीम के सदस्य के रूप में ये सभी विशेषज्ञ या केवल कुछ ही विशेषज्ञ शामिल हो सकते हैं.

मुख्य देखभाल टीम

देखभाल टीम का नेतृत्व एक मुख्य डॉक्टर या देखभाल करने वाले चिकित्सक द्वारा किया जाता है. इस टीम में नर्स, नर्स प्रैक्टिशनर या सहायक चिकित्सक भी शामिल होते हैं जो रोगी की नियमित देखभाल पर नज़र रखते हैं.

बाल-चिकित्सा कैंसर विशेषज्ञ या बाल-चिकित्सा रुधिर रोग विशेषज्ञ/कैंसर विशेषज्ञ
बाल-चिकित्सा कैंसर विशेषज्ञ वह डॉक्टर होता है जिसे बच्चों के कैंसर उपचार में विशेषज्ञता प्राप्त होती है. यह विशेषज्ञ कैंसर उपचार का मार्गदर्शन और समन्वय करता है. बाल-चिकित्सा रुधिर रोग विशेषज्ञ-कैंसर विशेषज्ञ वह डॉक्टर होता है जिसे ल्यूकेमिया और लिंफोमा सहित रक्त के कैंसरों के उपचार में विशेषज्ञता प्राप्त होती है. “बाल-चिकित्सा कैंसर विशेषज्ञ” और “बाल-चिकित्सा रुधिर रोग विशेषज्ञ/कैंसर विशेषज्ञ” को अक्सर एक -दूसरे के स्थान पर उपयोग किया जाता है.

सहायक चिकित्सक
एक सहायक चिकित्सक लाइसेंसधारी वह स्वास्थ्य पेशेवर है जो डॉक्टर की निगरानी में देखभाल की योजना बनाने, रोगियों का आकलन करने, दवा और उपचार योजनाओं को निर्धारित करने तथा कुछ प्रक्रियाएं निष्पादित करने के लिए कार्य करता है.

नर्स प्रैक्टिशनर
नर्स प्रैक्टिशनर वह नर्स है जिसे अतिरिक्त शिक्षा और प्रशिक्षण प्राप्त होता है. नर्स प्रैक्टिशनर, देखभाल की योजना बनाने, शारीरिक परीक्षण करने, परीक्षणों को प्रबंधित करने और उपचार लिखने के लिए चिकित्सक के साथ मिलकर कार्य करती है.

नर्स
पंजीकृत नर्स  एक डिग्री प्राप्त और लाइसेंसधारी स्वास्थ्य पेशेवर है, जो नर्सिंग देखभाल की एक विस्तृत विविधता प्रदान करती है. इनकी ज़िम्मेदारियों में शामिल है, रोगियों की निगरानी करना, आकलन करना, कीमोथेरेपी और अन्य दवाएं देना, दैनिक आवश्यकताओं की देखरेख करना और रोगी व उसके परिवार को उपचार के विषय में शिक्षित करना.

रोग निदान और उपचार के दौरान देखभाल टीम

इसमें विभिन्न देखभाल टीम सदस्य होते हैं जो रोग निदान और उपचार आवश्यकताओं के आधार पर रोगियों की मदद करेंगे.

देखभाल टीम के कुछ सदस्य निदान और उपचार के दौरान उपयोग की जाने वाली इमेजिंग विधियों के विशेषज्ञ होते हैं.

रेडियोलॉजिस्ट और/या इन्टरवेंशनल रेडियोलॉजिस्ट
रेडियोलॉजिस्ट वह डॉक्टर होता है जिसे मेडिकल इमेजिंग विधियों का उपयोग करके रोगों का निदान करने में विशेषज्ञता प्राप्त होती है, जैसे एक्स-रे, कंप्यूटेड टोमोग्राफी (सीटी) स्कैन, मैग्नेटिक रेसोनेंस इमेजिंग (एमआरआई), पोज़िट्रॉन एमिशन टोमोग्राफी (पीईटी), न्यूक्लिअर मेडिसिन परीक्षण और अल्ट्रासाउंड.

रेडियोलॉजी या इमेजिंग टेक्नोलॉजिस्ट
रेडियोलॉजी टेक्नोलॉजिस्ट (जिसे टेक या रेडियोग्राफ़र भी कहा जाता है) वह स्वास्थ्य पेशेवर होता है जो शरीर की छवियां बनाने के लिए एक्स-रे, सीटी, एमआरआई, पीईटी, न्यूक्लिअर मेडिसिन परीक्षण और अल्ट्रासाउंड का उपयोग करता है. इमेजिंग टेक्स, अक्सर कैंसर यात्रा के दौरान रोगियों से मिलने वाले कुछ प्रथम स्वास्थ्य पेशेवर होते हैं.

कैंसर के प्रकार के आधार पर, देखभाल टीम में उन स्वास्थ्य पेशेवरों को शामिल किया जा सकता है जिन्हें कीमोथेरेपी या रेडिएशन थेरेपी जैसे कुछ कैंसर उपचारों में विशेषज्ञता प्राप्त है.

कैंसर विशेषज्ञ चिकित्सक
कैंसर विशेषज्ञ चिकित्सक वह डॉक्टर होता है जो कैंसर उपचार में कीमोथेरेपी, इम्यूनोथेरेपी और लक्षित थेरेपी का उपयोग करता है. यह व्यक्ति बच्चे के मुख्य चिकित्सक के रूप में भी कार्य कर सकता है (बाल-चिकित्सा रुधिर रोग विशेषज्ञ-कैंसर विशेषज्ञ).

रेडिएशन कैंसर विशेषज्ञ
रेडिएशन कैंसर विशेषज्ञ वह डॉक्टर होता है जो उच्च-ऊर्जा वाले रेडिएशन से कैंसर का उपचार करता है जो ट्यूमर को सिकोड़ सकता है और उपचार के दौरान कैंसर कोशिकाओं को मार सकता है.

क्लिनिकल केमिस्ट
केमिस्ट वह स्वास्थ्य पेशेवर होता है जो दवाओं को तैयार और वितरित करता है. केमिस्ट रोगियों और परिवारों को निर्धारित दवाओं के उचित उपयोग और दुष्प्रभावों के बारे में भी जानकारी देते हैं. वे दवा की खुराकों को निर्धारित करने और दवाओं का ट्रैक रखने में मदद करने के लिए उपचार टीम के साथ मिलकर कार्य करते हैं.

संक्रामक रोग विशेषज्ञ
संक्रामक रोग (ID) विशेषज्ञ वे डॉक्टर होते हैं, जो कैंसर उपचार प्राप्त करने वाले बच्चों में हो सकने वाले संक्रमणों की रोकथाम, रोग निदान और उपचार में विशेषज्ञता रखते हैं. इन विशेषज्ञों को आमतौर पर तब मदद करने के लिए कहा जाता है जब रोगियों को अनपेक्षित बुखार आता है या उनमें अन्य लक्षण उत्पन्न होते हैं या जब उनमें गंभीर संक्रमण पाया जाता है. वे बीमारी के कारण के सुराग पाने के लिए पालतू पशुओं, यात्रा और शौक के बारे में कुछ असामान्य सवाल पूछ सकते हैं और संभावित संक्रमणों के लिए सर्वोत्तम जांचों और उपचारों के बारे में सलाह दे सकते हैं.

ऑपरेटिंग रूम में सर्जरी करते हुए सर्जिकल टीम के तीन सदस्य.

कैंसर सर्जरी में विशेषज्ञता प्राप्त करने वाले चिकित्सकों को सर्जिकल कैंसर विशेषज्ञ कहा जाता है।

यदि रोग निदान या उपचार के लिए सर्जरी की आवश्यकता होती है, तो कई अलग-अलग विशेषज्ञ इस देखभाल टीम का हिस्सा बनेंगे.

सर्जिकल कैंसर विशेषज्ञ
सर्जिकल कैंसर विशेषज्ञ ऐसा डॉक्टर होता है जो कैंसर का निदान और उपचार करने के लिए ऑपरेशन या प्रक्रियाएं करता है.

सर्जिकल विशेषज्ञ
डॉक्टर विशिष्ट प्रकार की सर्जरी में विशेषज्ञता प्राप्त कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, एक न्यूरोसर्जन मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी सहित तंत्रिका तंत्र का ऑपरेशन करता है. एक ऑर्थोपेडिक सर्जन हड्डियों, जोड़ों और मांसपेशियों सहित पेशी कंकालीय (मस्कुलोस्केलेटल) प्रणाली की सर्जरी में विशेषज्ञता प्राप्त होता है.

एनेस्थीज़िओलॉजिस्ट
एक एनेस्थीज़िओलॉजिस्ट वह डॉक्टर होता है जो दर्द निवारक या दर्द में राहत देने वाली दवाएं देता है और सर्जरी व अन्य प्रक्रियाओं के दौरान रोगियों की निगरानी करता है. एनेस्थीज़िओलॉजिस्ट शरीर के विशिष्ट भागों को सुन्न करने या दर्द को रोकने के लिए स्थानीय या क्षेत्रीय एनेस्थिसिया देता है या सामान्य एनेस्थिसिया देता है जिससे रोगी अस्थायी रूप से बेहोश हो जाता है.

नर्स एनेस्थेटिस्ट
एक प्रमाणित पंजीकृत नर्स एनेस्थेटिस्ट (CRNA), एनेस्थिसिया के अभ्यास में उन्नत प्रशिक्षण के साथ एक पंजीकृत नर्स होती है. इनकी ज़िम्मेदारियों में शामिल हैं, रोगी को एनेस्थिसिया के लिए तैयार करना, एनेस्थिसिया की दवाएं देना और प्रक्रियाओं के दौरान रोगियों की निगरानी करना.

पैथोलॉजिस्ट
पैथोलॉजिस्ट वह मेडिकल डॉक्टर होता है जिसे टिशू और कोशिकाओं की माइक्रोस्कोप के नीचे रखकर जांच करने और अन्य परीक्षण करके रोग का निदान करने में विशेषज्ञता प्राप्त होती है. बायोप्सी के बाद, पैथोलॉजिस्ट यह निर्धारित करने में मदद करता है कि ट्यूमर कैंसरयुक्त है या नहीं और यदि ऐसा है, तो वह पता लगाते हैं कि यह किस प्रकार का कैंसर है. अधिकांश रोगी अपने पैथोलॉजिस्ट से कभी भी नहीं मिलते, लेकिन ये चिकित्सक रोग के निदान और उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इसमें लेबोरेट्री टेक्नोलॉजिस्ट, पैथोलॉजिस्ट की सहायता करते हैं.

शारीरिक सहायता

कैंसर के प्रकार और उपचार आवश्यकताओं के आधार पर, रोगी के आकलन, रिकवरी और दैनिक जीवन के अनुकूल बनने के विभिन्न पहलुओं में रोगियों की सहायता करने के लिए विभिन्न अन्य स्वास्थ्य पेशेवर इस देखभाल टीम का हिस्सा बन सकते हैं.

पुनर्सुधार विशेषज्ञ — गतिवाही और शारीरिक क्रिया, दैनिक जीवन के कार्यों, श्रवण संबंधी क्रियाओं, वाक्‌ संबंधी क्रियाओं, संचार, तथा स्कूल और कार्यस्थल में कार्य करने जैसे क्षेत्रों में मदद करने के लिए देखभाल अभ्यासों को तैयार और कार्यान्वित करता है. इसमें शारीरिक थेरेपी, व्यावसायिक थेरेपी, वाक् थेरेपी, ऑडियोलॉजी और सीखने की विशेषताएं शामिल हैं.

क्लिनिकल न्यूट्रिशनिस्ट (नैदानिक-उपचारात्मक पोषण विशेषज्ञ) — रोगियों के लिए स्वास्थ्यप्रद खान-पान की आदतों, विशेष आहार और उपचारों के बारे में जानकारी देते हुए व्यापक पोषण देखभाल प्रदान करता है.

प्रशामक देखभाल चिकित्सक —रोगियों के जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से उपचार प्रदान करता है. कठिन चिकित्सा उपचारों या प्रक्रियाओं, जैसे सर्जरी या कीमोथेरेपी से गुज़रने के कारण रोगियों में दर्द, घबराहट या भूख न लगने जैसे लक्षण दिखाई देते हैं.

प्रशामक देखभाल प्रदाता — जीवन की गुणवत्ता को सुधारने के लिए उपचार के दौरान लक्षण और दर्द से राहत प्रदान करते हैं.

देखभाल टीम के अन्य विशेषज्ञ

रोगी की आवश्यकताओं के आधार पर, उपचार और रिकवरी के विभिन्न पहलुओं में सहायता करने के लिए अन्य स्वास्थ्य पेशेवर इस देखभाल टीम का हिस्सा बन सकते हैं. कुछ स्वास्थ्य पेशेवर, विशेष विशेषज्ञता क्षेत्रों या अध्ययन विषयों का प्रतिनिधित्व कर सकते हैं जैसे कि न्यूरोलॉजी, मनोरोग चिकित्सा, अंतःस्राव-विज्ञान, हृदयरोग विज्ञान, त्वचा-रोग विज्ञान, मूत्रविज्ञान, स्त्री-रोग विज्ञान, नेत्र विज्ञान, और दंत चिकित्सा.

चैपलिन (पादरी)
चैपलिन वह आध्यात्मिक देखभाल विशेषज्ञ होता है जो रोग या अन्य परिस्थितियों से उत्पन्न धार्मिक, आध्यात्मिक और भावानात्मक आवश्यकताओं वाले रोगियों और परिवारों की सहायता करता है.

शिशु जीवन विशेषज्ञ
बाल जीवन विशेषज्ञ वह स्वास्थ्य सेवा पेशेवर होता है जिसे बाल विकास के क्षेत्र में प्रशिक्षण प्राप्त होता है. बाल जीवन, बच्चों की कैंसर से सामना करने में मदद करने के लिए खेल, कला और अन्य गतिविधियों का उपयोग करता है और आयु-उपयुक्त, बाल-अनुकूल विधियों का उपयोग करते हुए उन्हें उपचारों और प्रक्रियाओं के लिए तैयार करता है.

क्लिनिकल न्यूट्रिशनिस्ट
क्लिनिकल न्यूट्रिशनिस्ट (नैदानिक-उपचारात्मक पोषण विशेषज्ञ) या पंजीकृत आहार-विशेषज्ञ (डाइटिशन) (RD या RDN) वह पोषाहार पेशेवर होता है जो रोगियों के लिए स्वास्थ्यप्रद खान-पान की आदतों, विशेष आहार और नैदानिक-उपचारात्मक पोषण उपचारों के बारे में जानकारी देते हुए व्यापक पोषण देखभाल प्रदान करता है.

प्रजनन विशेषज्ञ
प्रजनन विशेषज्ञ, अक्सर वह डॉक्टर या नर्स प्रैक्टिशनर होता है, जो प्रजनन-संबंधी स्वास्थ्य आवश्यकताओं में रोगियों की मदद करता है. बचपन में होने वाले कैंसर में, कुछ उपचार भविष्य में रोगी की बच्चे पैदा करने की क्षमता को प्रभावित कर सकते हैं. प्रजनन विशेषज्ञ, रोगी की प्रजनन क्षमता को बनाए रखने में जोखिमों और संभावित विकल्पों को समझने में परिवारों की मदद कर सकते हैं.

आनुवांशिक परामर्शदाता
आनुवांशिक परामर्शदाता वह स्वास्थ्य पेशेवर होता है जिसे चिकित्सा आनुवांशिक और परामर्श सेवा में प्रशिक्षण प्राप्त होता है. आनुवांशिक परामर्शदाता आनुवांशिक जांच परिणामों की व्याख्या करता है, वंशानुगत चिकित्सा स्थिति के जोखिम का मूल्यांकन करता है और वंशानुगत स्थितियों को समझने में परिवारों की सहायता करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करता है.

मरणासन्न रोगी देखभाल प्रदाता
मरणासन्न रोगी देखभाल प्रदाता बीमारी के अत्यधिक बढ़ जाने पर जब कोई इलाज उपलब्ध नहीं होता तब लक्षणों को नियंत्रित करने और जीवन गुणवत्ता को सुधारने के लिए सहानुभूतिशील देखभाल प्रदान करता है. यह देखभाल अस्पताल और घर आधारित सेवाओं सहित विभिन्न परिस्थितियों में प्रदान की जा सकती है.

ऑर्थोटिक और प्रोस्थेटिक प्रैक्टिशनर
ऑर्थोटिस्ट वह प्रैक्टिशनर होता है जो शारीरिक पुनर्सुधार आवश्यकताओं वाले रोगियों के लिए आर्थोपेडिक ब्रेसिस (ऑर्थोसेज़) को डिज़ाइन करने और उनके उपयुक्त बनाने में मदद करते हैं. प्रोस्थेटिक, विशेष रूप से निर्मित कृत्रिम अंगों (प्रास्थिसिस) से संबंधित रोगी देखभाल प्रदान करता है.

दर्द प्रबंधन विशेषज्ञ
दर्द प्रबंधन टीम का नेतृत्व दर्द के उपचार में उन्नत प्रशिक्षण प्राप्त उस चिकित्सक द्वारा किया जाता है जिसे या तो दवाओं के साथ या दवा रहित तकनीकों के द्वारा, दर्द का आकलन और उपचार करने में विशेषज्ञता प्राप्त होती है.

प्रशामक देखभाल विशेषज्ञ
प्रशामक देखभाल विशेषज्ञ, अक्सर वह प्रशिक्षित डॉक्टर या नर्स प्रैक्टिशनर होती है जो गंभीर बीमारी से पीड़ित रोगियों की आवश्यकताओं को पूरा करती है. प्रशामक देखभाल में पीड़ा को कम करने और जीवन गुणवत्ता को बेहतर बनाने में सहायक देखभाल प्रदान की जाती है. ये विशेषज्ञ दर्द और शारीरिक लक्षणों का प्रबंधन करने में रोगियों की मदद करते हैं और संपूर्ण परिवार के लिए अतिरिक्त सहायता प्रदान करते हैं. प्रशामक देखभाल टीम में, रोगी की शारीरिक , भावनात्मक, सामाजिक और आध्यात्मिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अतिरिक्त स्वास्थ्य देखभाल प्रदाता शामिल हो सकते हैं.

मनोविज्ञानी (साइकोलॉजिस्ट)
मनोविज्ञानी एक मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ होता है जो रोगियों और परिवारों की भावनात्मक, व्यवहारात्मक, सामाजिक और संज्ञानात्मक समस्याओं से निपटने में मदद करता है. मनोविज्ञानी, मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन, परामर्श, व्यवहारात्मक उपचार और तनाव या दर्द प्रबंधन सहित विभिन्न मानसिक स्वास्थ्य संसाधन प्रदान करते हैं.

पुनर्सुधार विशेषज्ञ
पुनर्सुधार विशेषज्ञ स्वावलंबन और जीवन की गुणवत्ता को बढ़ावा देने के लिए कार्य और क्षमताओं का आकलन करते हैं और थेरेपी की योजना बनाते हैं. वे गतिवाही और शारीरिक क्रियाओं पर, दैनिक जीवन के कार्यों पर, श्रवण संबंधी क्रियाओं, वाक्‌ संबंधी क्रियाओं, संचार तथा स्कूल और कार्यस्थल में कार्य करने जैसे क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करते हैं. पुनर्सुधार में विशेषज्ञता रखने वाले देखभाल टीम के सदस्यों में शारीरिक चिकित्सक (PT), व्यावसायिक चिकित्सक (OT), वाक्‌-भाषा पैथोलॉजिस्ट (SLP), ऑडियोलॉजिस्ट (AuD) और लर्निंग विशेषज्ञ शामिल होते हैं. 

सामाजिक कार्यकर्ता
सामाजिक कार्यकर्ता वह स्वास्थ्य पेशेवर होता है जो परिवारों द्वारा व्यावहारिक, सामाजिक और भावनात्मक समस्याओं का सामना करने में उनकी मदद करता है. सामाजिक कार्यकर्ता, कैंसर की अवधि में विभिन्न पहलुओं के लिए परामर्श और सहायता प्रदान करते हैं. वे परिवारों को पारिवारिक शिक्षा, वित्तीय समस्याओं और आवास जैसी विभिन्न चुनौतियों का सामना करने के लिए संसाधनों की पहचान करने में भी मदद कर सकते हैं.

देखभाल टीम के अन्य सदस्य

अन्य स्वास्थ्य देखभाल प्रदाता, उपचार के दौरान विभिन्न समय पर देखभाल टीम का हिस्सा बन सकते हैं. इसमें चिकित्सक और प्रशिक्षण पूरा करने वाले मेडिकल छात्र, कैंसर उपचार में परिवारों का मार्गदर्शन करने में मदद करने वाले प्रतिनिधि और वे अन्य लोग शामिल होते हैं जिनका कार्य रोगियों और परिवारों को देखभाल प्रदान करना और उनके अनुभव को बेहतर बनाना होता है.

मेडिकल छात्र
मेडिकल छात्र वह है जो एक चिकित्सक बनने के लिए प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है. मेडिकल छात्र अपने मेडिकल स्कूल के तीसरे और चौथे वर्ष को पूरा करने के भाग के रूप में विभिन्न विषयों का बारी-बारी से अध्ययन करते हैं.

रेज़िडेंट चिकित्सक
रेज़िडेंट चिकित्सक वह डॉक्टर होता है जिसने मेडिकल स्कूल से स्नातक की उपाधि प्राप्त की है और जो बाल रोग जैसे चिकित्सा क्षेत्र में विशेषज्ञता प्राप्त करने के लिए शिक्षण कार्यक्रम में शामिल होता है. रेज़िडेंट चिकित्सक एक देखभाल करने वाले चिकित्सक की देखरेख में कार्य करता है.

कैंसर विशेषज्ञ फ़ेलो
फ़ेलो वह डॉक्टर होता है जिसने रेज़िडेंसी पूरी कर ली है और जो किसी विशेषज्ञता क्षेत्र में आगे प्रशिक्षण लेना चाहता है. फ़ेलो, कैंसर विशेषज्ञ चिकित्सा जैसे विशिष्ट क्षेत्र में प्रमाणन और विशेषज्ञता प्राप्त करने के लिए बहु-वर्षीय कार्यक्रम के भाग के रूप में अस्पताल के साथ नैदानिक-उपचारात्मक और अनुसंधान प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं.

लाइसेंसधारी प्रैक्टिकल नर्स
लाइसेंसधारी प्रैक्टिकल नर्स (LPN) रोगियों की व्यावहारिक आवश्यकताओं पर ध्यान देती हैं. ये नर्स बिस्तर पर पड़े या उपचार करने वाले क्लीनिकों में रहने वाले रोगियों की दैनिक देखभाल गतिविधियों तथा कुशल नर्सिंग कार्यों में मदद करती हैं.

नर्सिंग सहायक/रोगी देखभाल सहायक/चिकित्सा देखभाल सहायक
देखभाल सहायक रोगियों को दैनिक मूलभूत कार्यों में मदद प्रदान करने के लिए RN या LPN की देखरेख में कार्य करते हैं.

कैंसर संबंधी क्लिनिकल नर्स विशेषज्ञ
क्लिनिकल नर्स विशेषज्ञ, कैंसर चिकित्सा जैसे विशिष्ट क्षेत्र में उन्नत प्रशिक्षण प्राप्त पंजीकृत नर्स होती हैं (OCNS). वे रोगी की जटिल समस्याओं पर नर्सिंग स्टाफ़ के लिए एक नैदानिक विशेषज्ञ और परामर्शदाता के रूप में कार्य करती हैं और देखभाल की कार्यक्षमता और उसे प्राप्त करने की क्रिया को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित करती हैं.

रोगी का समर्थक
यदि परिवारों की, उन्हें प्राप्त होने वाली देखभाल के बारे में कोई शिकायत या समस्या है और वे अपनी चिकित्सा टीम से बात करने में सहज महसूस नहीं करते हैं, तो ऐसे में रोगी के समर्थक उनकी सहायता करते हैं. समर्थक, नैदानिक परीक्षण प्रक्रिया के माध्यम से सवालों का जवाब देकर, यह सुनिश्चित करते हुए कि उनके पास स्पष्ट जानकारी है और रोगी के अधिकारों की रक्षा करते हुए वे परिवारों की मदद कर सकते हैं.

रोगी का प्रतिनिधि /पंजीकरण क्लर्क/रोगी का व्यवसाय प्रतिनिधि
रोगी के प्रतिनिधि या पंजीकरण क्लर्क रोगियों की विभिन्न प्रशासनिक आवश्यकताओं को पूरा करने में मदद करते हैं. वे रोगियों के पहुंचने पर उनका पंजीकरण करते हैं, लाभों और बीमा कवरेज को सत्यापित करते हैं और अस्पताल की नीतियों और बिलिंग प्रक्रियाओं से संबंधित सवालों का जवाब देते हैं.

अपनी देखभाल टीम के साथ बातचीत करना

कैंसर की देखभाल एक जटिल प्रक्रिया है और देखभाल टीम के सदस्यों, रोगियों और परिवारों के बीच एक अच्छे संचार का होना महत्वपूर्ण होता है. इस बातचीत का भरपूर लाभ उठाने के लिए:

  • सच्चे रहें और खुलकर बात करें
  • कुछ समझ न आने पर सवाल करें. अपने सवालों को लिख लें ताकि आप कुछ पूछना न भूल जाएं.
  • नोट लिखकर रखें और जांचों, उपचारों, दवाओं और नियत मुलाकातों सहित चिकित्सा जानकारी का अच्छा रिकॉर्ड बनाकर रखें.
  • अपनी देखभाल टीम के सदस्यों के नाम, वे क्या करते हैं और उनसे कैसे संपर्क किया जा सकता है, आदि जानकारी लिखकर रखें.
  • आयु-उपयुक्त बातचीत में बच्चों को शामिल करें. इस सहभागिता से देखभाल टीम के साथ अच्छे संबंध बनाने में मदद मिलती है और इससे बच्चों को नियंत्रण का एहसास होता है.

यह भी होना महत्वपूर्ण है:

  • अपने आप से उचित अपेक्षाएं. यह एक तनावपूर्ण समय होता है. सबकुछ समझने या याद रखने की अपेक्षा न करें. मदद मांगें और उपलब्ध विभिन्न संसाधनों का उपयोग करें.
  • आपकी देखभाल टीम की उपयुक्त अपेक्षाएं. आपके डॉक्टरों और नर्सों के पास हमेशा हर सवाल का जवाब नहीं होता. अक्सर निर्णय सरल नहीं होते. साथ ही एक टीम का होना यद्यपि महत्वपूर्ण होता है, लेकिन इससे कभी-कभी बातचीत करना और भी मुश्किल हो जाता है.


समीक्षा की गई: जून 2018