आपका स्वागत है
Together, बच्चों को होने वाले कैंसर से पीड़ित किसी भी व्यक्ति - रोगियों और उनके माता-पिता, परिवार के सदस्यों और मित्रों के लिए एक नया सहारा है.
और अधिक जानेंबचपन में होने वाले कैंसर के रोगियों और उनके परिवार के लोगों का अक्सर अपनी देखभाल टीम के सदस्यों के साथ घनिष्ठ संबंध बन जाता है। और कई बार अक्सर देखभाल टीम के सदस्य अपने मरीजों के साथ रिश्ता जोड़ लेते हैं। कैंसर में बच्चे की देखभाल में लंबे समय तक रोज़मर्रा की ज़रूरतों का ख़्याल रखना होता है। ये संबंध कई तरीकों से मददगार साबित हो सकते हैं। परिवारों और देखभाल टीम के सदस्यों के बीच अच्छे रिश्ते होने से ये हो सकता है:
हालांकि, परिवारों और चिकित्सकों को सुरक्षित रखने के लिए उपयुक्त सीमाएं होना ज़रूरी है।
मरीज और देखभाल टीम के सदस्य अक्सर घनिष्ठ संबंध बना लेते हैं। देखभाल टीम के सदस्यों को अपना काम अच्छी तरह से करने के लिए, उन्हें संवेदना, हमदर्दी और सम्मान दिखाने की ज़रूरत होती है। मरीजों और परिवारों के बारे में जानना प्रक्रिया का एक आम हिस्सा होता है। लेकिन, सीमाएं भी ज़रूरी हैं। बच्चों और उनके परिवारों को इलाज और देखभाल के बारे में महत्वपूर्ण निर्णय लेने के लिए देखभाल टीम पर भरोसा करना होगा, जो मुश्किल और जटिल हो सकते हैं।
पेशेवर सीमाएं बनाए रखने के लिए, सुनिश्चित करें कि:
देखभाल टीम के विभिन्न सदस्यों का अपनी खुद की पेशेवर सीमाओं के बारे में अलग-अलग नज़रिये हो सकते हैं। कुछ अपने मरीजों के साथ ज़्यादा औपचारिक होते हैं, जबकि कुछ निजी ज़िंदगी के बारे में खुलकर बात कर सकते हैं। यही मरीजों और परिवारों के साथ भी होता है।
देखभाल टीम के सदस्य ऐसे कुछ तरीकों से परिवारों को सहारा दे सकते हैं और उनसे जुड़ सकते हैं:
इलाज के दौरान कुछ बच्चों में जोश भरने के लिए उन्हें अतिरिक्त ध्यान देने की ज़रूरत हो सकती है। यह खासकर उन मरीजों के लिए सही है, जिन्हें दोस्तों, स्कूल और सांत्वना देने वाली दूसरी चीजों से दूर लंबे समय तक अस्पताल में रहना पड़ता है।
सीमाएं बनाए रखने की ज़िम्मेदारी हमेशा देखभाल टीम के सदस्यों की होती है। यह मरीज या मरीज के परिवार के ज़िम्मेदारी नहीं होती है। टीम के सदस्यों को कुछ अनुचित व्यवहार नहीं करने चाहिए:
अन्य सीमाएं, जो स्पष्ट न हों। यदि देखभाल टीम के सदस्य बहुत ज़्यादा निजी जानकारी साझा करते हैं या निजी सवाल पूछते हैं, तो कुछ परिवार असहज महसूस कर सकते हैं। मरीजों और परिवार के सदस्यों को अपनी खुद की सीमाएं निर्धारित करनी चाहिए और जब वे स्थिति से सहज न हों, तो बता देना चाहिए। यदि देखभाल टीम के सदस्य अनुचित व्यवहार की हद पार करते हैं, तो परिवार के लोग देखभाल टीम के दूसरे सदस्य को सूचित कर सकते हैं या मरीज के सलाहकार से मदद मांग सकते हैं।
तकनीक और सोशल मीडिया ने देखभाल टीम को मरीजों और परिवारों को बात करने के लिए नई जगह दे दी है। हालांकि, आसानी से उपलब्ध Facebook, Twitter, YouTube और CaringBridge जैसी कुछ साइट में जोख़िम भी होते हैं। संभावित जोख़िमों में ये शामिल हैं:
देखभाल टीम के सदस्यों को आमतौर पर सलाह दी जाती है कि वे सोशल मीडिया पर मरीज या मरीज के परिवारों को “दोस्त” न बनाएँ या सोशल मीडिया पर जुड़ने के लिए आमंत्रण न भेजें। इससे चिकित्सकों को सीमाएं बनाए रखने और मरीज की निजता को सुरक्षित रखने में सहायता मिलती है। यदि परिवार के लोगों का आमंत्रण स्वीकार नहीं किया जाता है या कुछ सेटिंग्स में देखभाल टीम के सदस्य अधिक दूरी बनाए दिखते हैं, तो बुरा नहीं मानना चाहिए। जब सीमाएं अस्पष्ट हों, तो सभी को सहज करने के लिए ईमानदार रहकर बात करना ज़रूरी होता है।
—
समीक्षा की गई: जून 2018