आपका स्वागत है
Together, बच्चों को होने वाले कैंसर से पीड़ित किसी भी व्यक्ति - रोगियों और उनके माता-पिता, परिवार के सदस्यों और मित्रों के लिए एक नया सहारा है.
और अधिक जानेंनरम ऊतक सारकोमा एक प्रकार का कैंसर है जो शरीर की मांसपेशी, नसों, टेन्डन, वसा, और रक्त व लसिका वाहिकाओं जैसे नरम संयोजी ऊतक में विकसित होते हैं। नरम ऊतक सारकोमा को दो मुख्य प्रकारों में विभाजित किया जा सकता है:
नरम ऊतक सारकोमा बच्चों में होने वाले कैंसरों के 7% कैंसर के लिए उत्तरदायी है। राबडोमायोसार्कोमा छोटे बच्चों में अधिक पाया जाता है, और एनआरएसटीएस अधिकतर किशोरावस्था के लोगों में पाया जाता है। नरम ऊतक सारकोमा का रोगलाक्षणिक व्यवहार स्थानीय रूप से आक्रामक होने से लेकर अत्यधिक फैला हुआ कैंसर (मेटास्टैटिक) हो सकता है।
नरम ऊतक सारकोमा को उस ऊतक के लिए नामित किया गया है जिससे वे सबसे अधिक मेल खाते हैं:
कुछ वंशानुगत स्थितियां नरम ऊतक सारकोमा के जोखिम को बढ़ा सकती हैं। आयनीकृत रेडिएशन के प्रभाव में आने वाले बच्चों को भी अधिक जोखिम होता है। नरम ऊतक सारकोमा के इलाज में आमतौर पर सर्जरी, कीमोथेरेपी, और/या रेडिएशन थेरेपी शामिल होती है।
"दो साल की थेरेपी के बाद, हम कैंसर से तो मुक्त हो गए हैं लेकिन अभी तक 5-साल के चिह्न तक नहीं पहुँचे हैं। जैसे-जैसे समय बीतता है, मुझे लगता है कि मेरी चिंताएं भी बदल रही हैं। कैंसर का तनाव अभी भी बना हुआ है। हमारे 6 महीने के चेकअप का समय करीब आते ही 'स्कैनज़ाइटी' परेशान करने लगती है। लेकिन अभी मैं थेरेपी के बाद के और प्रभावों के बारे में सोच रही हूं, खासतौर से प्रोटॉन बीम रेडिएशन से संबंधित प्रभावों के बारे में, क्योंकि इसे आए हुए अभी ज़्यादा समय नहीं हुआ है इसलिए इससे आगे क्या होने वाला है इसका अनुमान लगाना मुश्किल है।"
– मिशेल, री की माँ
रीड का इलाज उसकी आँख के पीछे हुए दो दुर्लभ कैंसर के लिए किया गया था: राबडोमायोसार्कोमा और एक्टोमेसिनकाईमोमा। उसके इलाज में सर्जरी, कीमोथेरेपी, और प्रोटॉन बीम रेडिएशन शामिल थे।
नरम ऊतक सारकोमा उत्तरजीविता के वर्षों के दौरान दुबारा हो सकता है। ट्यूमर उसी स्थान पर (स्थानीय पुनरावृत्ति) या शरीर के अन्य भाग (दूरस्थ पुनरावृत्ति) में दुबारा हो सकता है।
रोगियों को इलाज समाप्त होने के बाद, रोग के दुबारा होने की जांच के लिए फॉलो-अप देखभाल प्राप्त होगी। चिकित्सीय टीम आवश्यक प्रकार की जांचों के लिए और रोगियों को जांच के लिए कितनी बार देखा जाना चाहिए, इसके लिए विशेष सुझाव देगी।
नरम ऊतक सारकोमा के लिए इलाज किए गए बच्चों को इलाज संबंधित देरी से होने वाले प्रभावों का जोखिम होता है। विशिष्ट समस्याएं ट्यूमर के स्थान और प्राप्त हुए इलाज के प्रकार पर निर्भर करती हैं।
सर्जरी के दीर्घकालिक प्रभावों में अंग क्रिया में कमी और रूप-रंग संबंधित परिवर्तन शामिल हो सकते हैं।
रोग से बचे वे लोग जिनका इलाज रेडिएशन थेरेपी से किया गया था, उनमें इलाज के कारण विकास में कमी, हड्डी का रोग और अन्य समस्याएं हो सकती हैं तथा साथ ही दूसरी बार होने वाले कैंसर का जोखिम भी अधिक हो सकता है।
रोग से बचे लोग जिनका इलाज पूरे शरीर में कीमोथेरेपी देने के द्वारा किया गया था, उनकी दवा-विशिष्ट देर से होने वाले प्रभावों के लिए निगरानी की जानी चाहिए, इन प्रभावों में हृदय-संबंधी समस्याएं, गुर्दे खराब होना, बांझपन, एंडोक्राइन सिस्टम का ठीक से काम न करना और दूसरी बार होने वाले कैंसर का जोखिम शामिल हो सकता है।
रोग से ठीक होकर जीवित बचे सभी लोगों को एक प्राथमिक चिकित्सक द्वारा अपनी नियमित शारीरिक जांच करवानी चाहिए। सामान्य स्वास्थ्य और बीमारी की रोकथाम के लिए, रोग से ठीक होकर जीवित बचे लोगों को स्वस्थ जीवन शैली और खान-पान की आदतें अपनानी चाहिए।
—
समीक्षा की गई: जून 2018