together_filter-error
बचपन में होने वाले कैंसर के इलाज के लिए दी जाने वाली कुछ कीमोथेरेपी दवाएं घर पर ही मुंह के माध्यम से दी जा सकती हैं। इस स्थिति में यह आवश्यक हो जाता है कि परिवार के सदस्यों तथा देखभालकर्ताओं को कीमोथेरेपी दवाओं को सावधानी से हैंडल करने की जानकारी हो, ताकि जोखिम संभावनाओं को कम किया जा सके।
अधिक जानने के लिएरोगी, उसके परिवार के सदस्य और देखभालकर्ताओं को सुरक्षित रखने में सहायता करने के लिए दवाओं का सही तरीके से भंडारण और निपटान करना आवश्यक है। अगर दवाओं का सही तरीके से भंडारण न किया जाए, इन्हें दिए गए निर्देशों के अनुसार न लिया जाए, गलत व्यक्ति द्वारा ले लिया जाए या सुरक्षित तरीके से न फेंका जाए तो सभी दवाएं हानिकारक हो सकती हैं।
अधिक जानने के लिएरोगी और उसके देखभालकर्ताओं के लिए दवाओं का प्रबंधन करना एक बहुत बड़ी चुनौती होती है। परिवार के लोग अक्सर विभिन्न दवाओं में भ्रमित हो जाते हैं। इतनी सारी दवाओं को देखकर भ्रमित हो जाना स्वाभाविक है। लेकिन निम्न कुछ युक्तियों को अपनाकर परिवार के लोग दवाओं का बेहतर प्रबंधन कर सकते हैं।
अधिक जानने के लिएकीमोथेरेपी और अन्य दवाएं देखभालकर्ता के स्वास्थ्य के लिए ख़तरा हो सकती हैं। अपने बच्चे को कीमो होने के दौरान और उसके बाद देखभालकर्ता की सुरक्षा सावधानियों के बारे में जानें।
अधिक जानने के लिए