आपका स्वागत है
Together, बच्चों को होने वाले कैंसर से पीड़ित किसी भी व्यक्ति - रोगियों और उनके माता-पिता, परिवार के सदस्यों और मित्रों के लिए एक नया सहारा है.
और अधिक जानेंदेखभाल के तालमेल में देखभाल टीम के एक सदस्य से किसी दूसरे सदस्य के लिए कई बार ज़िम्मेदारी बदली या सौंपी जाती है। टीम सदस्यों के बीच ड्यूटी का सुचारु परिवर्तन और सटीक संवाद मरीज की प्रतिदिन की देखभाल के महत्वपूर्ण पहलू हैं।
कभी-कभी देखभाल की ज़िम्मेदारी सौंपना मरीज और परिवारों के लिए तनावपूर्ण और उलझन से भरा हो सकता है। इसलिए यह समझना उपयोगी होता है कि नर्स और दूसरे लोग क्या जानकारी साझा करते हैं। कुछ अस्पतालों में गलतियों की संभावना को कम करने और मरीज के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए देखभाल की ज़िम्मेदारी सौंपने की निश्चित प्रक्रियाएं होती हैं।
मरीज की देखभाल के लिए ड्यूटी तब बदली जाती है या उसकी ज़िम्मेदारी तब सौंपी जाती है जब:
ड्यूटी बदलने के दौरान महत्वपूर्ण जानकारी साझा की जाती है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि आने वाले देखभाल टीम के सदस्य के पास नवीनतम जानकारी होगी।
देखभाल की ज़िम्मेदारी सौंपने के दौरान साझा की जाने वाली जानकारी यह होती है:
नर्स दिन में कई बार जानकारी की पुष्टि करने के लिए सवाल पूछते हैं। इससे मरीज और परिवार वाले तंग हो सकते हैं। लेकिन इससे गलतियों की संभावना कम हो जाती है। टीम के सदस्यों के बीच स्पष्ट और सटीक संवाद से मरीज को सुरक्षित रखने में मदद मिलती है।
कई अस्पतालों में ड्यूटी बदलने के दौरान संवाद के लिए निश्चित प्रक्रियाएं होती हैं। हर अस्पताल के अपने अलग प्रोटोकॉल होते हैं लेकिन सामान्य रूप से इनमें कुछ ज़रूरी बातें शामिल होती हैं।
देखभाल की ज़िम्मेदारी संभाल रहे टीम सदस्यों को कुछ स्थितियों में एक-दूसरे की भूमिकाओं और काम सहित एक-दूसरे को जानने की आवश्यकता होती है।
बच्चे की देखभाल में शामिल सभी लोगों पर नज़र रखना तनाव और उलझन से भरा हो सकता है। देखभालकर्ता के ऊपर यह अतिरिक्त ज़िम्मेदारी होती है क्योंकि बच्चे खुद की हिमायत उस तरह से नहीं कर सकते हैं, जिस तरह से बड़े कर सकते हैं।
कई तरीकों से मरीज और परिवार के सदस्य देखभाल के तालमेल में मदद कर सकते हैं। सक्रिय भूमिका निभाकर चिंता, तनाव और गलतियों की संभावना को कम किया जा सकता है।
नोटबुक में यह लिखें:
जब संभव हों, बच्चों को मदद करने दें। बच्चों के मन में खुद के प्रश्न हो सकते हैं। उन्हें अक्सर वह बातें याद रहती हैं, जो अभिभावक भूल जाते हैं। बच्चों के पसंदीदा शौक या खेल टीम जैसी अन्य जानकारी देखभाल टीम को बताएं। इससे अच्छा संबंध बनाने में मदद मिल सकती है और उससे संवाद और देखभाल में सुधार होता है।
—
समीक्षा की गई: जून 2018