कैंसर के दौरान, कई बच्चों को खाने में समस्या होती है और उन्हें पूरा पोषण नहीं मिलता है। खाने और पोषण मिलने में समस्याएं होने के कारण निम्नलिखित समस्याएं हो सकती हैं:
खाने और पोषण में कैंसर-संबंधी समस्याएं कई कारणों से हो सकती हैं। जिन बच्चों को मुंह, पेट या आंतों में ट्यूमर होता है, उन्हें पर्याप्त पोषण नहीं मिलने का ख़तरा अधिक होता है क्योंकि उन्हें खाने या भोजन को पचाने में समस्या होती है। अस्पताल में रहने या चिकित्सकीय इलाज के दौरान दिनचर्या में बदलाव होने या खाने-पीने पर प्रतिबंध होने के कारण सामान्य रूप से खाने में बाधा उत्पन्न हो सकती है। दर्द, तनाव, चिंता और शारीरिक गतिविधि कम होने के कारण बच्चों को भूख भी कम लग सकती है। कई बच्चों के लिए, इलाज के दुष्प्रभावों के कारण पूरा पोषण मिलने में मुश्किल होती है।
अस्पताल में रहने या चिकित्सकीय इलाज के दौरान वाली दिनचर्या में बदलाव हो सकता है, जिससे सामान्य रूप से खाने में बाधा हो सकती है। इलाज के दुष्प्रभावों के कारण खाने और पोषण में समस्याएं होती हैं। नीचे कई सलाहें दी गई हैं, जिनसे बचपन में होने वाले कैंसर के रोगियों और उनके परिवारों के लिए कुछ दुष्प्रभावों और पोषण संबंधी समस्याओं पर ध्यान देने में सहायता मिल सकती है।
कीमोथेरेपी, रेडिएशन थेरेपी, सर्जरी या अन्य इलाजों के कारण जी मिचलाना, उल्टी, दस्त या कब्ज हो सकता है और यह भी हो सकता है कि भूख भी न लगे। इलाज के कारण मुंह और गले में पीड़ादायक छाले हो सकते हैं। खाद्य पदार्थों का स्वाद और गंध भी बदल सकता है और यहां तक कि पसंदीदा खाद्य पदार्थ भी आकर्षक नहीं लग सकते हैं। यहां कुछ कार्यनीतियां दी गई हैं, जिनसे परिवार के लोगों को विशिष्ट दुष्प्रभावों और पोषण संबंधी समस्याओं पर ध्यान देने में सहायता मिल सकती है।
जब बच्चों को बेहतर लगे, तब समय-समय पर उन्हें खिलाएं।
बचपन में होने वाले कैंसर के दौरान, खाने की आदतें अनपेक्षित रूप से बदल सकती हैं। यह भोजन के समय के लिए आसान हो सकता है, लेकिन परिवार के लिए तनावभरा होता है। इन रिमाइंडर से परिवारों को पोषण संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने में सहायता मिल सकती है।
बचपन में होने वाले कैंसर के दौरान पोषण की कमी पूरी करने में सहायता के लिए, खाने के समय पर स्थिति के अनुरूप ढलने की कोशिश करें। बच्चे की पसंद का खाना दें, बच्चे की जो इच्छा हो, उसे वह खिलाएं और “सामान्य” शेड्यूल के अनुसार ही खाना खिलाने की ज़िद न करें।
यदि खाने से बच्चे की पोषण आवश्यकताएं पूरी नहीं हो रही हैं, तो अतिरिक्त पोषण या खाने की जगह कुछ और दिया जा सकता है। ये आमतौर पर भोजन के बदले दिए जाने वाले द्रव्य पदार्थ होते हैं और विविध प्रकार के स्वादों में उपलब्ध हैं। यदि बच्चा दो या तीन दिनों से ज़्यादा समय से खाना ठीक से नहीं खा रहा है, तो बच्चे की देखभाल करने वाली टीम से बात करें। इस तरह के किसी भी सप्लीमेंट या भोजन के बदले दिए जाने वाले पदार्थों का इस्तेमाल करने से पहले सलाह ज़रूर लें। आपकी देखभाल करने वाली टीम किसी आहार विशेषज्ञ से सहायता लेने का सुझाव दे सकती है। कुछ मामलों में, चिकित्सकीय पोषण संबंधी सहायता की ज़रूरत पड़ सकती है।
हालांकि कई परिवारों के लिए वजन बढ़ना और पोषण की कमी चिंता का मुख्य विषय हैं, लेकिन कैंसर के इलाज के दौरान बच्चों का वजन भी बढ़ सकता है। ज़्यादा गतिविधि न कर पाना और व्यायाम करने का अवसर कम मिलना भी एक कारण हो सकता है। या ज़्यादा हाई-कैलोरी, अधिक-वसायुक्त खाने से भी वजन बढ़ सकता है।
स्टेरॉयड जैसी कुछ दवाइयों के कारण वजन बढ़ सकता है। ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि स्टेरॉयड से भूख बढ़ती है, जिसके कारण शरीर मांसपेशी के बजाय चर्बी बनती है और शरीर में पानी भरता है।
वजन बढ़ने पर क्या करना चाहिए, इसका निर्णय लेने के लिए बच्चे की देखभाल टीम से बात करें।
अच्छा पोषण मिलने से,बचपन में होने वाले कैंसर के रोगियों को सामान्य विकास और वजन बढ़ाने में सहायता मिलती है, वे दैनिक गतिविधियां कर सकते हैं और उनका संपूर्ण स्वास्थ्य बेहतर होता है।
परिवारों के लिए पोषण और स्वस्थ वजन संबंधी अधिक जानकारी के लिए, हम कर सकते हैं! देखें - पोषण संबंधी टूल और संसाधनलिंक नई विंडो में खुलता है।
राष्ट्रीय कैंसर संस्थान से भोजन-संबंधी सुझावलिंक नई विंडो में खुलता है
—
समीक्षा की गई: जून 2018