बचपन में होने वाले कैंसर के कुछ इलाज जीवन में आगे चलकर, दांतों की समस्या और चेहरे की हड्डी के विकास में समस्या पैदा कर सकते हैं।
इन इलाजों में शामिल हैं:
अगर इलाज के समय उम्र 5 साल से कम हो, तो कैंसर से बचने वाले लोगों के लिए जोखिम अक्सर ज़्यादा होता है क्योंकि उस समय तक पक्के दांत पूरी तरह से नहीं आते हैं।
संभावित दांतों की समस्याओं में शामिल है:
बचपन में होने वाले कैंसर से बचने वाले लोगों को मुंह के कैंसर का खतरा भी हो सकता है। इनमें ऐसे रोगी शामिल होते हैं जिनको:
मुंह के कैंसर के संकेत और लक्षणों में शामिल हैं:
अगर ऐसे कोई संकेत या लक्षण दिखाई दें, तो आस-पास के किसी डेंटिस्ट से सलाह लें।
—
समीक्षा की गई: जून 2018