मुख्य विषयवस्तु में जाएं

आपका स्वागत है

Together, बच्चों को होने वाले कैंसर से पीड़ित किसी भी व्यक्ति - रोगियों और उनके माता-पिता, परिवार के सदस्यों और मित्रों के लिए एक नया सहारा है.

और अधिक जानें

मूत्राशय पर देरी से होने वाले प्रभाव

बचपन में होने वाले कैंसर को हराने वाले अधिकतर लोगों को अपने कैंसर के इलाज के कारण मूत्राशय से जुड़ी परेशानियों का अनुभव नहीं होता है।

लेकिन कुछ थेरेपी मूत्राशय के काम करने के तरीके को प्रभावित कर सकती हैं।

मूत्राशय के काम करने का तरीका

  • मूत्राशय वह अंग है जो शरीर के मूत्र को संग्रहीत करता है।
  • गुर्दे खून से अपशिष्टों (ऐसे पदार्थ जिनकी ज़रूरत शरीर को नहीं है) को निकालते हैं और मूत्र यानी पेशाब बनाते हैं।
  • मूत्र, यूरेटर्स नामक नलिकाओं से होकर मूत्राशय तक पहुंचता है।
  • फिर मूत्र, मूत्रमार्ग के माध्यम से शरीर से बाहर निकल जाता है।
गुर्दे और मूत्राशय का आपस में जुड़े होने के तरीके से संबंधित एक ग्राफ़िक। गुर्दे के ऊपर अधिवृक्क ग्रंथि (एड्रेनल ग्लैंड) होती हैं। सबसे नीचे, यूरेटर्स के माध्यम से जो गुर्दे से जुड़ा है, वो मूत्राशय है।

गुर्दे खून से अपशिष्टों (ऐसे पदार्थ जिनकी ज़रूरत शरीर को नहीं है) को निकालते हैं और मूत्र यानी पेशाब बनाते हैं। मूत्र, यूरेटर्स नामक नलिकाओं से होकर मूत्राशय तक पहुंचता है। फिर मूत्र, मूत्रमार्ग के माध्यम से शरीर से बाहर निकल जाता है।

ऐसे कैंसर इलाज जो मूत्र से जुड़ी परेशानियों का कारण बन सकते हैं

  • साइक्लोफॉस्फोमाइड और/या इफोस्फामाइड के साथ कीमोथेरेपी
  • श्रोणि क्षेत्र (पेल्विक एरिया जिसमें अंडाशय, गर्भाशय, फैलोपियन ट्यूब, गर्भाशय ग्रीवा या योनि अंग आते हैं) पर रेडिएशन
  • श्रोणि क्षेत्र (पेल्विक एरिया) में सर्जरी, जिसमें मूत्राशय (सिस्टेक्टॉमी) हटाना शामिल है

पेशाब से जुड़ी परेशानियां, जो उभर सकती हैं

अपने जोखिम को जानें और अपने स्वास्थ्य की निगरानी करें

बचपन में होने वाले कैंसर को हराने वाले लोगों की वार्षिक शारीरिक जांच होनी चाहिए। उन्हें अपने कैंसर से ठीक हुए लोगों की देखभाल की योजना (सर्वाइवर केयर प्लान) की एक कॉपी अपने चिकित्सक से साझा करनी चाहिए। इस प्लान में आपके कैंसर के इलाज से संबंधित विवरण शामिल होता है, जिसमें खून देने (ब्लड ट्रांसफ्यूजन) और स्वास्थ्य से जुड़ी वे परेशानियां शामिल हैं जो आपके इलाज के कारण हो सकती हैं।

प्राथमिक देखभाल प्रदाता को पेशाब से जुड़े लक्षणों के बारे में तुरंत बताएं। इन लक्षणों में निम्न शामिल हैं:

  • पेशाब में खून (गुलाबी या लाल पेशाब)
  • बार-बार पेशाब करना या तुरंत पेशाब करने की आवश्यकता महसूस करना
  • पेशाब करने में परेशानी
  • मूत्राशय का पूरा खाली नहीं होना
  • पेशाब के दौरान दर्द होना

प्रदाता, पेशाब की जांच करने और संक्रमण की जांच करने के लिए पेशाब की जांच (यूरीन टेस्ट) कर सकते हैं।

अधिक तरल पीने से मूत्राशय को खाली होने में मदद मिल सकती है। लेकिन अगर आपको किडनी या दिल की समस्या है, तो अतिरिक्त तरल पीने से पहले अपने चिकित्सक से इस बारे में पूछें।

कॉफ़ी, चाय, कोला पेय और कैफ़ीन वाले अन्य पेय लेने से बचें।


समीक्षा की गई: दिसंबर 2019