मुख्य विषयवस्तु में जाएं

आपका स्वागत है

Together, बच्चों को होने वाले कैंसर से पीड़ित किसी भी व्यक्ति - रोगियों और उनके माता-पिता, परिवार के सदस्यों और मित्रों के लिए एक नया सहारा है.

और अधिक जानें

माता-पिता के लिए सहायता नेटवर्क

जब आपके बच्चे को कैंसर होता है, तो उसी अनुभव से गुज़र रहे दूसरे माता-पिता से बेहतर आपकी ज़िंदगी को कोई और नहीं समझ सकता है।

अन्य कैंसर पीड़ित बच्चों के माता-पिताों से जुड़े रहना, बच्चे के कैंसर के रोग की पहचान करने के दौरान हो सकने वाली भावनात्मक, शारीरिक और मानसिक चुनौतियों से निपटने का एक श्रेष्ठ तरीका हो सकता है। माता-पिता अक्सर खुद को अलग-थलग और असहाय महसूस करते हैं।

अचानक से माता-पिता को कैंसर की नई भाषा को सीखना पड़ता है, दिनचर्या को बदलना पड़ता है और ऐसे कठिन निर्णय लेने पड़ते हैं, जिनकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। समान स्थिति से गुजरने वाले लोग वास्तव में यह नहीं जानते हैं कि माता-पिता कैसा महसूस करते हैं, भले ही उनका मतलब सही हो।

एंड्रयू की माँ, हीदर कहती हैं कि “दूसरे लोग हमारे संघर्ष को नहीं समझ सकते हैं”। “मुझे लगा था कि कुछ लोग वहाँ होंगे, लेकिन वे नहीं थे यहाँ तक कि परिवार के सदस्य भी नहीं। लेकिन मेरे सहायता समूह के लोग वहाँ हैं। भले ही वे इसी तरह की स्थिति से गुज़र रहे हैं, लेकिन उनके पास प्यार और समझ बढ़ाने के लिए बहुत बड़ा दिल है।”

किसी सहायता समूह और/या माता-पिता-से-माता-पिता मेंटर प्रोग्राम में शामिल होना, अन्य माता-पिता से संपर्क बनाने का उपयुक्त तरीका हो सकता है।

सहायता समूह – सहायता समूह व्यक्तिगत रूप से या ऑनलाइन मिल सकते हैं। कुछ समूहों का नेतृत्व स्वास्थ्य से जुड़े पेशेवर लोग करते हैं। कुछ को माता-पिता चलाते हैं।

माता-पिता-से-माता-पिता मेंटर प्रोग्राम – इस प्रकार के प्रोग्राम में आमतौर पर हाल में रोग की पहचान होने वाले बच्चों के माता-पिता को अधिक अनुभव वाले माता-पिता से मिलाया जाता है। वे आमतौर पर आमने-सामने मिलते हैं।

माता-पिता निम्न कार्य कर सकते हैं:

  • अपनी अनुभूतियों के बारे में बात करना
  • एक-दूसरे को सुनना और उनसे सीखना
  • सलाह साझा करना
  • कुछ परिस्थितियों से निपटने के तरीके के बारे में नई तरकीबें सोचना
  • संसाधन स्रोत और जानकारी ढूँढना

कैटी की माँ, क्रिस्टीन के लिए साझा करने और सुनने का अवसर अनमोल था।

दूसरे माता-पिता से मेल-जोल करने के लाभ

  • मित्र समूहों से बात करना एक प्रकार की थेरेपी हो सकती है, जिससे व्यक्ति की जीवन शैली सुधर सकती है।
  • माता-पिता खुद को समुदाय का हिस्सा महसूस कर सकते हैं और अधिक अनुभव वाले माता-पिता से युक्तियाँ और सलाह प्राप्त कर सकते हैं।
  • जो लोग समझ नहीं पाते हैं, माता-पिता उन्हें असहज किए बिना अपनी भावनाओं और संघर्षों को खुलकर साझा कर सकते हैं।
  • समुदाय में रहने से तनाव, निराशा और घबराहट कम हो सकती है।

प्रोग्राम कैसे ढूंढें

माता-पिता विभिन्न तरीकों से सहायता समूह और मेंटर प्रोग्राम ढूंढ सकते हैं:

  • दूसरे माता-पिता से पूछें – अधिकांश माता-पिता को संसाधन ढूँढने में दूसरे माता-पिता की मदद करने में खुशी मिलती है। जिन लोगों से आप मिलते हैं, उन्हें अपॉइंटमेंट और प्रक्रियाओं की प्रतीक्षा करने के लिए कहने से डरे नहीं।
  • देखभाल टीम से पूछें – अस्पताल के सहायता समूह और मेंटर प्रोग्राम हो सकते हैं। सामाजिक कार्यकर्ताओं, मनोविज्ञानियों और/या चैपलिन (पादरी) के पास समुदाय के समूहों के नाम और संपर्क जानकारी हो सकती है।
  • ऑनलाइन सहायता समूह और मेंटर प्रोग्राम – कैंसर से जुड़ी कुछ संस्थाएं माता-पिता समूहों को प्रायोजित कर सकती हैं। किसी प्रतिष्ठित संगठन द्वारा प्रायोजित किसी माता-पिता समूह को ढूंढना सबसे अच्छा है। जिन लोगों को कैंसर के बारे में बहुत जानकारी होती है, उन्हें साइट पर मौजूद सही जानकारी और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए साइट को देखते रहना चाहिए। प्रतिष्ठित साइटों में ये शामिल हैं:
  • सोशल मीडिया – Facebook जैसे सोशल मीडिया पर बचपन में होने वाले कैंसर के मरीजों के माता-पिता के लिए समूह होते हैं, लेकिन यदि ये किसी ज़िम्मेदार व्यक्ति द्वारा ही मॉडरेट किए जाते हैं, तो ही इनमें शामिल हों। ज़िम्मेदार व्यक्ति के बिना, लोग गलत जानकारी साझा कर सकते हैं या अनुचित सामग्री पोस्ट कर सकते हैं। उन समूहों से दूर रहें, जो अधिक नकारात्मकता फैलाते हैं।
  • स्थानीय गैर-लाभकारी संगठन -- कुछ समुदायों के स्थानीय संगठन होते हैं, जो केवल कैंसर या बच्चों की स्वास्थ्य समस्याओं के लिए होते हैं, उनके अपने प्रोग्राम होते हैं।

सहायता समूह और मेंटर प्रोग्राम माता-पिता को हिम्मत देने में सहायता कर सकते हैं, क्योंकि वे एक साथ मिलकर बचपन में होने वाले कैंसर का सामना करते हैं।


समीक्षा की गई: जून 2018