बचपन में होने वाले कैंसर का उपचार करने वाले केंद्र दर्द के लिए ऐसे कई उपचार प्रदान करते हैं जिनमें दवाई का उपयोग नहीं होता है। ये रणनीतियां बच्चों और किशोरों को दर्द के प्रति उनके शरीर और मन को नियंत्रित करने में मदद करती हैं।
दर्द का प्रबंधन करना उलझन भरा हो सकता है और कई तरीकों या संम्रिश्रित तरीकों से एक प्रभावी तरीका ढूँढा जा सकता है। जैसे सही लगेगा, रोगियों को दर्द प्रबंधन तकनीक सीखने के लिए उन्हें शिशु जीवन, शारीरिक चिकित्सा, व्यावसायिक चिकित्सा, मनोविज्ञान या नर्सिंग के विशेषज्ञों के पास भेजा जा सकता है। आध्यात्मिक या पारिवारिक सहायता की ज़रूरतों के लिए आध्यात्मिक गुरु या सामाजिक कार्यकर्ताओं से परामर्श लिया जा सकता है।
कुछ दर्द प्रबंधन तकनीकें बचपन में होने वाले कैंसर के केंद्र के अलावा अन्य स्थानों पर भी उपलब्ध हो सकती है। किन्तु रोगी के परिवारों को अन्य चिकित्सकों का उपयोग करने या अपने मन से तरीकों को लागू करने का प्रयास करने से पहले अपनी चिकित्सीय टीम से परामर्श करना चाहिए।
आमतौर पर उपयोग की जाने वाली तकनीकों में ये शामिल हैं:
दर्द प्रबंधन टीम दर्द का प्रबंधन करने के सर्वोत्तम तरीकों को निर्धारित करने में मदद करने के लिए दर्द का लेखा-जोखा रखने का भी सुझाव दे सकती है।
—
समीक्षा की गई: जून 2018