मुख्य विषयवस्तु में जाएं

आपका स्वागत है

Together, बच्चों को होने वाले कैंसर से पीड़ित किसी भी व्यक्ति - रोगियों और उनके माता-पिता, परिवार के सदस्यों और मित्रों के लिए एक नया सहारा है.

और अधिक जानें

क्रोनिक मिलॉइड ल्यूकेमिया (सीएमएल)

क्रोनिक मिलॉइड ल्यूकेमिया क्या है?

क्रोनिक मिलॉइड ल्यूकेमिया, ख़ून और बोनमैरो का कैंसर है.

बोनमैरो में बहुत ज़्यादा कैंसर की कोशिकाएं बनने पर ल्यूकेमिया होता है. इन कोशिकाओं को ‘ब्लास्ट’ कहा जाता है. जैसे-जैसे 'ब्लास्ट' बढ़ते हैं और तेजी से विभाजित होते हैं, स्वस्थ रक्त कोशिकाएं अपना काम नहीं कर पाती हैं. खून का बहाव सही तरीके से नहीं हो पाता है. रोगी संक्रमण से ठीक से नहीं लड़ पाते हैं.

सीएमएल एक क्रोनिक ल्यूकेमिया है. यह समय के साथ धीरे-धीरे बढ़ता है. हो सकता है कि बच्चों में इसके लक्षण कई हफ़्तों या महीनों के बाद दिखाई दें. उलटा, एक्यूट (तेज़ी से होनेवाला) ल्यूकेमिया बच्चों को बहुत जल्दी बीमार कर देता है. क्रोनिक का मतलब यह भी होता है कि ल्यूकेमिया लंबे समय तक रह सकता है.

सीएमएल बच्चों में बहुत कम होता है. हर साल अमेरिका और कनेडा में इसको केवल 110-120  बच्चों में पाया जाता है, लेकिन भारत में 500 से अधिक बच्चों में होता है।
ल्यूकेमिया से पीडित बच्चों और किशोरों में 2 से 3% को सीएमएल होता है।

सीएमएल से प्रभावित 90 से 95 प्रतिशत बच्चों के गुनतंत्र में बदलाव होता है, जिसे फ़िलाडेल्फिया क्रोमोसोम कहा जाता है। टायरोसिन काइनेज़ इनहिबिटर (टीकेाई) नाम की दवाई सबसे पहले दिया जाता है।

क्रोनिक मिलॉइड ल्यूकेमिया के संकेत और लक्षण

CML धीरे-धीरे बढ़ता है. हो सकता है कि CML वाले बच्चों में शुरुआत में लक्षण नज़र न आएं.

सामान्य लक्षणों में शामिल हैं:

  • थकान
  • वजन घटना
  • बुखार
  • रात को बहुत ज़्यादा पसीना आना
  • रिब केज (पिंजर) के नीचे दर्द होना या भारीपन महसूस होना
  • हड्डियों और जोड़ो का दर्द

क्रोनिक मिलॉइड ल्यूकेमिया का निदान

CML के निदान के लिए की जाने वाली जांच में ये शामिल हो सकते हैं:

अगर जांच में सामने आता है कि कैंसर है, तो डॉक्टर कैंसर के प्रकार के बारे में बताने के लिए ज़्यादा जांच करवाने के निर्देश देंगे. इस जांच में ये शामिल हो सकते हैं:

  • इम्यूनोफिनोटायपिंग
  • सायटोजेनेटिक विश्लेषण
  • आणविक और आनुवंशिक परीक्षण

क्रोनिक मिलॉइड ल्यूकेमिया के चरण

CML के 3 चरण होते हैं. खून और बोनमैरो में ल्यूकेमिया (ब्लास्ट) कोशिकाओं की संख्या के हिसाब से तय किया जाता है कि कैंसर कौनसे चरण में है.

  • क्रोनिक: 10% से कम ब्लास्ट
  • ऐक्सेलरैटिड: 10-19% ब्लास्ट
  • ब्लास्टिक: 20% या ज़्यादा ब्लास्ट. ब्लास्ट क्राइसिस के दौरान रोगी को थकान और बुखार हो जाता है. इतना ही नहीं, उसका लिवर (यकृत) और स्प्लीन (तिल्ली) बढ़ जाती हैं.

क्रोनिक मिलॉइड ल्यूकेमिया का उपचार

कैंसर का उपचार इस बात पर निर्भर करता है कि कैंसर कौनसे चरण में है.

CML के लिए पहली-पंक्ति के उपचार के लिए आमतौर पर इमैटिनिब (Gleevec®) दवा इस्तेमाल की जाती है. यह टाइरोसिन काइनेज़ इन्हिबिटर (TKI) है. यह टाइरोसिन काइनेज़ एंज़ाइम को रोक सकता है. यह एंज़ाइम कैंसर कोशिकाओं को बेक़ाबू कर देता है.

अगर रोगी मरीज इमैटिनिब को बर्दाश्त नहीं कर पाता है, तो कभी-कभी डैसाटिनिब और निलोटिनिब नाम की दूसरी TKI दवाइयां का इस्तेमाल किया जाता है. इन दवाओं को कभी-कभी दूसरी पीढ़ी के TKI भी कहा जाता है.

उपचार के दौरान, डॉक्टर बारीकी से देखते हैं कि थेरेपी का रोगी पर क्या असर हो रहा है. इसे मॉनिटरिंग कहा जाता है.

मॉनिटरिंग में चिकित्सा का इतिहास, शारीरिक जांच, कंप्लीट ब्लड काउंट, साइटोजेनेटिक विश्लेषण और मोलेक्यूलर टेस्टिंग शामिल हो सकते हैं.

रोगियों को CML के उपचार के लिए बाकी की ज़िंदगी TKI लेना पड़ सकता है. आगे आने वाले समय में दवा का क्या दीर्घकालिक असर पड़ेगा अब तक इसकी जानकारी नहीं है.

बच्चों को वयस्कों में पाए जाने वाले खास तरह के दुष्प्रभावों का सामना करना पड़ सकता है, जैसे कि विकास से जुड़ी समस्याएं, क्योंकि वे TKI दवाओं के साथ उपचार के दौरान सक्रिय रूप से बढ़ रहे हैं. युवा होने और प्रजनन क्षमता पर आगे आने वाले समय में क्या दीर्घकालिक असर पड़ेगा इसकी जानकारी नहीं है. रोगी और परिवार वालों को सुझाव दिया जाता है कि वे देखभाल करने वाली टीम से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बात करें.

हेमाटोपोईएटिक कोशिका प्रत्यारोपण

CML के उपचार के लिए हेमाटोपोईएटिक कोशिका प्रत्यारोपण (जिसे बोनमैरो प्रत्यारोपण या स्टेम सेल ट्रांसप्लांट भी कहा जाता है) भी एक विकल्प है.

प्रत्यारोपण CML को ठीक कर सकता है. हालांकि, रोगी के पास एक उपयुक्त सेल डोनर होना चाहिए.

प्रत्यारोपण के गंभीर दुष्प्रभाव हो सकते हैं.

क्रोनिक माइलॉयड ल्यूकेमिया का निदान

निदान की चर्चा करते समय, डॉक्टर अक्सर एक संख्या का उपयोग करते हैं जिसे 5-साल तक ज़िंदा रहने की दर कहा जाता है. यह दर उन रोगियों का प्रतिशत है जो निदान के बाद कम से कम 5 साल तक ज़िंदा रहते हैं.

क्रॉनिक ल्यूकेमिया के लिए, 5 साल तक ज़िंदा रहने की दरें कम मददगार होती हैं क्योंकि बच्चे वास्तव में रोगमुक्त हुए बिना ल्यूकेमिया के साथ लंबे समय तक ज़िंदा रह सकते हैं. बच्चों के क्रोनिक मिलॉइड ल्यूकेमिया (CML) वालों के पांच साल तक ज़िंदा रहने की दर 90% है.

क्रोनिक मिलॉइड ल्यूकेमिया के मौजूदा शोध का फ़ोकस

  • CML का उपचार करने के नए तरीके शोध से जुड़ा सवाल: क्या दूसरे उपचारों के साथ CML कोशिकाओं को खत्म किया जा सकता है?
  • TKI दवाओं के दुष्प्रभावों को कम करना — बच्चों में TKI का लंबे समय तक उपयोग करने के कई दुष्प्रभाव होते हैं. इनमें बढ़ोतरी, विकास और प्रजनन की समस्याएं शामिल हैं. शोध से जुड़ा सवाल: क्या इन परेशानियों को कम करने के लिए उपचार में पहले दखल देना संभव है?
  • बच्चों में रोग का निदान करने के लिए स्कोर सिस्टम — रोग का निदान, वयस्क व्यक्ति के अनुभव पर आधारित है. शोधकर्ता बच्चों में रोग का निदान करने के लिए एक स्कोर सिस्टम तैयार करना और उसे लागू करना चाहते हैं.
  • TKI दवा की मात्रा — बच्चों का एक छोटा समूह है जिन्हें लंबे समय से रीमिशन (दवा या उपचार से छूट) मिली हुई है. शोध से जुड़ा सवाल: क्या TKI दवाओं की खुराक को रोका जा सकता है या उनमें बदलाव किया जा सकता है? ऐसे कौनसे रोगी हैं जिनकी दवा रोकी जा सकती है? क्या दवा की मात्रा कम करने की संभावना है?
  • बच्चों के CML रजिस्ट्री — लंबे समय तक TKI का इस्तेमाल करके बच्चों में CML का उपचार करने के इतिहास को प्रमाणित नहीं किया गया है. शोध से जुड़ा सवाल: क्या इन रोगियों का लेखा-जोखा रखने के लिए बच्चों के CML रजिस्ट्री बनाई जा सकती है?


इसके साथ-साथ
इस आलेख में उल्लेखित किसी भी ब्रांडेड उत्पाद का समर्थन नहीं करता है.


समीक्षा की गई: सितंबर, 2019