आपका स्वागत है
Together, बच्चों को होने वाले कैंसर से पीड़ित किसी भी व्यक्ति - रोगियों और उनके माता-पिता, परिवार के सदस्यों और मित्रों के लिए एक नया सहारा है.
और अधिक जानेंकैंसर के कारण होने वाले कुछ दर्द के उपचार में नशीले पदार्थ की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
कैंसर के उपचार के दौरान और बाद में दर्द होना आम बात है। दर्द को कम करना रोगी की देखभाल का एक हिस्सा है। लेकिन जिन बच्चों को बचपन में होने वाला कैंसर है उनके माता-पिता को अपने बच्चे को नशीले पदार्थ लेने से चिंता हो सकती है। उनके व्यापक उपयोग और दुरुपयोग ने नशीले पर्दार्थो का राष्ट्रव्यापी संकट को जन्म दिया है।
हालांकि, कैंसर और कैंसर के इलाज के कारण होने वाले कुछ दर्द के निवारण में नशीले पदार्थ की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
‘नशीला पदार्थ' दर्द निवारक दवाओं का एक वर्ग है जो कानूनी रूप से सिर्फ़ चिकित्सक के लिखे पर्चे के बाद ही मिलता है। इन दवाओं में हाइड्रोकोडोन, ऑक्सीकोडोन, मॉर्फ़िन, फेंटेनल और मेथाडोन शामिल हैं।
पर्चे से मिले नशीले पदार्थ का उपयोग तीव्र या क्रॉनिक (पुराना) मध्यम से गंभीर दर्द को कम करने के लिए किया जाता है। वे आंत के दर्द के लिए निर्धारित हो सकते हैं। इस तरह का दर्द सर्जिकल प्रक्रिया या ट्यूमर का किसी अंग को दबाव जैसी शारीरिक उत्तेजना की प्रतिक्रिया के कारण होता है। जीवन के अंत तक की देखभाल के दौरान दर्द को नियंत्रित करने के लिए नशीले पदार्थ का उपयोग किया जा सकता है।
दर्द और दर्द प्रबंधन के प्रकारों के बारे में और पढ़ें।
कैंसर से संबंधित दर्द के उपचार में सिर्फ़ नशीले पदार्थ ही ऐसे विकल्प नहीं हैं जिनका उपयोग किया जा सकता है। बहु-विषयक देखभाल के सुझाव पर भी ज़ोर दिया जाता है। इसमें अन्य दवाइयां और अन्य प्रकार की चिकित्सा शामिल हो सकती हैं जिनमें दवाई का उपयोग नहीं किया जाता है।
नशीले पदार्थों की अत्यधिक लत लग सकती है। हालांकि, नशे की लत को रोकने में मदद के लिए देखभाल टीम सावधानी बरतेंगी। जैसे कि, देखभाल टीम रोगी के नशे से संसर्ग को कम करने के लिए कम अवधि के लिए नशीले पदार्थों के उपयोग का सुझाव दे सकती है।
देखभाल टीम नशे के जोखिम कारकों का भी आकलन कर सकती है और यह तय कर सकती है कि रोगी कम जोखिम वाला, मध्यम-जोखिम वाला या उच्च जोखिम वाला है। देखभाल टीम इस जानकारी का उपयोग दर्द इलाज योजना बनाने में कर सकती है।
अगर चिकित्सक ने नशीले पदार्थों के उपयोग के लिए कहा है तो कई बाल चिकित्सा केंद्रों में नशीले पदार्थों का उपयोग शुरू करने से पहले रोगी और माता-पिता को पदार्थ के उपयोग का अनुबंध या समझौते पर हस्ताक्षर करने की आवश्यकता होती है। इस दस्तावेज़ में रोगी और परिवार की भूमिकाओं और ज़िम्मेदारियों के बारे में बताया गया होता है, और उन शर्तों को बताया गया होता है जिसके तहत नशीले पदार्थों से किए जा रहे इलाज को समाप्त किया जा सकता है और देखभाल प्रदाता की ज़िम्मेदारियों के बारे में भी जानकारी दी गई होती है।
अनुबंध देखभाल प्रदाताओं और रोगी परिवारों को नशीले पदार्थों से किए जा रहे इलाज के बारे में बातचीत करने और प्रश्नों और चिंताओं को हल करने में मदद कर सकते हैं।
यह सुनिश्चित करने के लिए कि नशीले पदार्थों का उपयोग सही से किया जा रहा है रोगियों की निगरानी करने के लिए देखभाल करने वाली टीम अलग-अलग तरीकों का उपयोग कर सकती है।
नशीले पदार्थों के दुरुपयोग के संकेतों के लिए देखभाल टीम रोगियों को करीब से देखेगी। माता-पिता को देखभाल टीम से बात करनी चाहिए अगर ये संकेत दिखते हैं:
अगर दुरुपयोग होता है तो देखभाल टीम रोगी के परिवार के साथ समाधान पाने की कोशिश कर सकती है।
अगर आपको नशीले पदार्थों के बारे में चिंता है, तो देखभाल टीम के सदस्यों के साथ खुलकर बात करें।
—
समीक्षा की गई: जनवरी 2019