आपका स्वागत है
Together, बच्चों को होने वाले कैंसर से पीड़ित किसी भी व्यक्ति - रोगियों और उनके माता-पिता, परिवार के सदस्यों और मित्रों के लिए एक नया सहारा है.
और अधिक जानेंमैलिग्नेंट हाइपरथर्मिया (MH) कुछ एनेस्थिसिया (बेहोशी की दवा) दवाओं और सक्सिनिलकोलाइन नामक एक अन्य दवा के प्रति एक गंभीर प्रतिक्रिया है. ऐसी प्रतिक्रिया वाले लोगों में दुर्लभ वंशाणु परिवर्तन हो सकता है, जिसे उत्परिवर्तन कहा जाता है. इस वंशाणु परिवर्तन वाले व्यक्ति में आनुवंशिक प्रवृत्ति होती है जिसे मैलिग्नेंट हाइपरथर्मिया संवेदनशीलता (MHS) कहा जाता है.
यदि इलाज में देरी की जाए तो MH गंभीर हो सकता है. लेकिन तुरंत इलाज से, जीवित रहने की दर आमतौर पर 90% से ऊपर होती है.
आमतौर पर, MHS से पीड़ित लोगों में तब तक कोई लक्षण नहीं दिखते, जब तक कि वे “ट्रिगर्स” नामक कुछ दवाओं का सेवन नहीं करते.
लक्षणों में निम्न शामिल हैं:
RYR1 या CACNA1S वंशाणु में परिवर्तन MHS का कारण बनता है. ज़्यादातर मामलों में, वंशाणु परिवर्तन पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ता है. लेकिन कभी-कभी वंशाणु परिवर्तन यादृच्छिक रूप से होता है.
आपके बच्चे की सर्जरी से पहले, आपकी स्वास्थ्य देखभाल टीम पूछेगी कि क्या परिवार में किसी को एनेस्थिसिया (बेहोशी की दवा) से गंभीर प्रतिक्रिया हुई है. ये विवरण चिकित्सक को आपके बच्चे के लिए सर्वोत्तम एनेस्थिसिया (बेहोशी की दवा) चुनने में मदद करेंगे.
RYR1 या CACNA1S वंशाणु में परिवर्तन के कारण आपमें MH विकसित होने का उच्च जोखिम हो सकता है. अगर आप ट्रिगर्स नामक कुछ दवाइयों का सेवन करते हैं, तो इसके विकसित होने की संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती है. कुछ लोगों को पहली बार इनमें से कोई दवाई दिए जाने पर MH विकसित हो सकता है. हो सकता है कि अन्य लोगों द्वारा कई बार दवाई लेने के बाद ही प्रतिक्रिया दिखाई दे.
पारिवारिक इतिहास या पिछले व्यक्तिगत चिकित्सकीय इतिहास से भी आपको MH का जोखिम हो सकता है. आमतौर पर एनेस्थिसिया (बेहोशी की दवा) देने से पहले, एनेस्थिसिया (बेहोशी की दवा) टीम आपसे पूछेगी कि क्या आपको या आपके परिवार के सदस्यों को एनेस्थिसिया (बेहोशी की दवा) दिया गया था और जब उन्हें सुलाया गया था तो क्या उन पर कोई दुष्प्रभाव हुआ था. यदि आपको या आपके परिवार के किसी सदस्य को एनेस्थिसिया (बेहोशी की दवा) के दौरान या उसके तुरंत बाद कोई प्रतिक्रिया हुई है, तो आपको कौन सी एनेस्थिसिया (बेहोशी की दवा) दवाई देनी चाहिए, इसका चयन करते समय आपका चिकित्सक इस जानकारी को ध्यान में रखेगा.
एक आनुवंशिक जाँच यह दिखा सकती है कि क्या आपके बच्चे में कोई वंशाणु परिवर्तन है जिनसे उन्हें कुछ एनेस्थिसिया (बेहोशी की दवा) दवाएं लेने पर प्रतिक्रिया का जोखिम हो सकता है.
यदि जाँच से पता चलता है कि आपके बच्चे में RYR1 या CACNA1S वंशाणु में परिवर्तन है, तो आपके चिकित्सक आपके बच्चे को कुछ ख़ास दवाएं नहीं देगा.
जाँच से पता चलेगा कि आपके बच्चे में MH विकसित होने का जोखिम सामान्य है या अधिक.
आपके चिकित्सक आपके बच्चे को मांसपेशी बायोप्सी (टुकड़ा निकालना) जाँच के लिए भी भेज सकता है. इस जाँच को कैफीन हैलोथेन जकड़न परीक्षण कहा जाता है. यह आपके बच्चे की मांसपेशियों से लिए गए ऊतक का उपयोग करता है. इससे पता चलता है कि मांसपेशी ऊतक कुछ ख़ास रसायनों पर प्रतिक्रिया करता है या नहीं. यह जाँच एक विशेष जाँच केंद्र पर की जाती है.
यदि आपका बच्चा MH से पीड़ित है, तो आपकी देखभाल टीम नीचे दिए गए इलाजों का उपयोग करती है:
—
समीक्षा की गई: जनवरी 2023