डायपर डर्मेटाइटिस या डायपर रैश, एक तरह की त्वचा की जलन है जो डायपर द्वारा कवर किए गए भाग में होती है, जिसमें नितंब, जांघें, पेट या जननांग क्षेत्र शामिल हैं। इसे पेशाब या शौच पर स्वैच्छिक नियंत्रण की कमी से संबंधित डर्मेटाइटिस या मूत्र अथवा मल के कारण त्वचा में होने वाली जलन के रूप में भी जाना जाता है।
डायपर डर्मेटाइटिस आमतौर पर छोटे या नन्हे बच्चों में पाया जाता है, विशेषकर 9 से 12 महीने के शिशुओं में। हालांकि, एक्जिमा (त्वचा की खुजली) या डायपर डर्मेटाइटिस किसी भी आयु में हो सकता है। डायपर रैश से दर्द और असुविधा हो सकती है। यदि इसका इलाज न किया जाए, तो संक्रमण हो सकता है।
डायपर डर्मेटाइटिस के संकेतों में छोटे गुलाबी या लाल दाने होना, लालिमा आना, त्वचा का सूजना या फफोले होना शामिल है। इसमें त्वचा में खुजली या दर्द हो सकता है।
डायपर रैश रोकथाम और इलाज के एबीसी चरण
डायपर रैश तब होता है जब त्वचा नमी, घर्षण, मूत्र और मल, तथा त्वचा संबंधी अन्य उत्तेजक पदार्थों के प्रभाव में आती है। डायपर डर्मेटाइटिस में योगदान करने वाले कारकों में निम्नलिखित शामिल हैं:
कैंसर के दौरान, बच्चों में डायपर डर्मेटाइटिस होने के अतिरिक्त जोखिम कारक होते हैं। कैंसर के इलाज जैसे कीमोथेरेपी, मूत्र या मल में उत्सर्जन के कारण डायपर डर्मेटाइटिस होने में योगदान कर सकते हैं। रेडिएशन थेरेपी से भी त्वचा अधिक संवेदनशील बन सकती है और आसानी से जलन से प्रभावित हो सकती है। स्टेरॉयड दवाइयों के उपयोग से या प्रतिरक्षा प्रणाली कमज़ोर होने से भी जोखिम बढ़ सकता है।
बड़े बच्चों में रोग, दवाइयों या बीमारी के कारण मूत्राशय या मलाशय पर नियंत्रण खोने (असंयमता) की समस्या हो सकती है। इन रोगियों को डायपर या "पुल-अप्स" पहनने की ज़रूरत पड़ सकती है, जिनसे पेशाब या शौच पर स्वैच्छिक नियंत्रण की कमी से संबंधित डर्मेटाइटिस होने का जोखिम बढ़ जाता है।
डायपर डर्मेटाइटिस का इलाज लक्षणों, बच्चे की आयु, स्वास्थ्य और रैश की गंभीरता पर निर्भर करता है। देखभाल टीम को त्वचा की जलन के सभी संकेतों के बारे में बताना सुनिश्चित करें। त्वचा पर किसी भी उत्पाद का उपयोग करने से पहले देखभाल टीम के सदस्य से पूछें।
चिकित्सक डायपर रैश के इलाजों का सुझाव दे सकते हैं जिनमें निम्नलिखित शामिल हैं:
कैंसर के दौरान, यह आवश्यक है कि डायपर डर्मेटाइटिस को होने से रोकने के उपाय किए जाएं।
डायपर क्षेत्र में लाल दाने या रैशेज़ होने से विभिन्न समस्याएं हो सकती हैं। एक से दूसरे प्रकार के रैश की पहचान करना कठिन हो सकता है, लेकिन उनके लिए अलग-अलग इलाज की आवश्यकता पड़ सकती है।
अन्य प्रकार के रैश में एलर्जिक प्रतिक्रियाएं, सेबोरिया और जीवाणु संक्रमण शामिल हो सकते हैं।
चिकित्सक से संपर्क करें यदि:
—
समीक्षा की गई: जून 2018