Contact InfoAtomsEducationTrophyDocumentMicroscope
मुख्य विषयवस्तु में जाएं

सिस्प्लेटिन

कीमोथेरेपी

ब्रांड नाम:

Platinol®, Platinol-AQ®

अन्य नामों में:

CDDP

क्लिपबोर्ड आइकॉन

सिस्प्लेटिन के बारे में

सिस्प्लेटिन एक प्रकार की कीमोथेरेपी है, जिसे प्लेटिनम एनालॉग के रूप में जाना जाता है। यह कोशिकाओं की वृद्धि को धीमा करते हुए या उनकी वृद्धि को रोकते हुए काम करती है। आम तौर पर सिस्प्लेटिन का उपयोग अन्य दवाइयों के साथ किया जाता है।

रोगियों के ब्लड काउंट का परीक्षण करने के लिए नियमित रूप से रक्त जांच करानी होगी और किडनी और लीवर काम कर रहे हैं या नहीं, इसे भी मॉनिटर करना होगा। डॉक्टर यह भी देखेंगे कि रोगी कितना पी रहा है और पेशाब कर रहा है. साथ ही, रक्त में मैग्नेशियम, पोटैशियम, कैल्शियम, सोडियम और फॉस्फोरस की मात्रा को भी देखेंगे।

सिस्प्लेटिन के कारण लंबे समय के लिए सुनाई देने संबंधी समस्याएं हो सकती हैं (यह समस्याएं ज़्यादा पाया जाता है छोटे बच्चों में और उन रोगियों में जिन्हें दिमाग में रेडिएशन दिया गया है)। सुनाई देने की समस्या गंभीर और स्थायी हो सकती है जिस्के कारण श्रवण यंत्र इस्तेमाल करने की ज़रूरत पड़ सकती है. संभव है कि डॉक्टर उपचार से पहले, इसके दौरान और बाद में सुनने की क्षमता की जांच करने को कहे.

अगर सिस्प्लेटिन का रिसाव नस से होता है, तो इसके कारण ऊतक को नुकसान पहुंच सकता है. रोगियों को IV की जगह पर खुजली और त्वचा का नुक्सान हो सकती है. दवाई देने के दौरान, जलन होने पर देखभालकर्ता को इसके बारे में बताएं.

iv बैग आइकॉन

IV के द्वारा नस में तरल पदार्थ के रूप में दिया जाता है

 
गोल घेरे में विस्मयादिबोधक चिह्न वाला आइकॉन

संभावित दुष्प्रभाव

  • मतली और उल्टी होना
  • ब्लड काउंट कम होना, आमतौर पर 14-21 दिनों के बाद, (संक्रमण, रक्तस्त्राव, खून की कमी और/या थकावट होने का खतरा बढ़ सकता है)
  • भूख न लगना
  • दस्त होना
  • बाल झड़ना
  • भोजन में स्वाद न आना या भोजन के स्वाद में बदलाव
  • पानी कम होना
  • कान बजना
  • सुनाई न देना
  • IV की जगह पर त्वचा में खुजली होना
  • किडनी संबंधी समस्याएं
  • हाथ या पैर का सुन्न होना या उनमें झुनझुनाहट होना
  • रक्त में मैग्नेशियम, पोटैशियम, कैल्शियम, सोडियम या फॉस्फोरस की मात्रा कम होना
  • सामान्य मासिक धर्म चक्र में परिवर्तन
  • बांझपन

सिस्प्लेटिन लेने वाले सभी रोगियों को ये दुष्प्रभाव नहीं होंगे. सामान्य दुष्प्रभाव स्पष्ट रूप से दिखाई देते हैं, लेकिन और भी हो सकते हैं। कृपया अपने डॉक्टर या केमिस्ट को सभी दुष्प्रभावों के बारे में बताएं, जो हुआ है या शायद हुआ हो।

देर से होने वाले प्रभावों का आइकॉन

देर से होने वाले संभावित दुष्प्रभाव

कुछ रोगियों को उपचार के अधिक समय के बाद या देर से प्रभाव महसूस हो सकते हैं, जो उपचार खत्म होने के बाद जारी रह सकते हैं या उसके महीनों या वर्षों के बाद फिर हो सकते हैं। सिस्प्लेटिन के कारण देरी से होने वाले संभावित प्रभावों में शामिल हैं:

परिवार आइकॉन

परिवारों के लिए सलाह

अपने डॉक्टर या केमिस्ट से इन पर और अन्य सुझावों पर चर्चा करना सुनिश्चित करें।

  • डॉक्टर मतली और उल्टी को कम करने के लिए दवाएं लिखेगा। ये दवाइयां उपचार के दौरान और इसके बाद कई दिनों तक दी जाएंगी।
  • रोगियों को सिस्प्लेटिन मिलने से पहले और बाद में IV का पानी दिया जा सकता है। अगर रोगी सिस्प्लेटिन मिलने के बाद सामान्य से कम पेशाब कर रहा है, तो डॉक्टर को बताएं।
  • डॉक्टर मैग्नेशियम, पोटैशियम, कैल्शियम या फॉस्फोरस वाली दवाई दे सकता है, जिसे मुंह से लिया जा सकता है या रोगी के IV में डाला जा सकता है।
  • सिस्प्लेटिन के कारण सुनाई देने संबंधी गंभीर समस्या हो सकती है। रोगियों को सुनाई न देने के संकेत की जांच करानी चाहिए और इस पर ध्यान देना चाहिए।
  • यौन संबंध बनाने वाले रोगियों को उपचार के दौरान और पूरे होने के 6 महीनों के बाद गर्भवती होने से बचने के लिए कदम उठाने चाहिए।
  • अगर रोगी गर्भवती हैं या बच्चे को दूध पिलाती हैं, तो उन्हें अपने डॉक्टर को यह बात बतानी चाहिए।
  • यदि रोगी को सुनाई नहीं दे रहा है या किडनी पूरी तरह से काम नहीं कर रही है, तो परिवार वालों को देखभाल करने वाले व्यक्ति को यह बताना चाहिए।
  • देखभाल करने वाले व्यक्ति को रोगी के शरीर के द्रव के संपर्क में आने से बचने के लिए निर्देशों का पालन करना चाहिए, क्योंकि शरीर में दिए जाने के बाद 48 घंटों तक उसमें दवा रह सकती है।
शीर्ष करने के लिए स्क्रॉल