मुख्य विषयवस्तु में जाएं

कीमोथेरेपी के बाद शरीर के तरल पदार्थों को कैसे संभालें

कीमोथेरेपी और कुछ अन्य दवाएं उन रोगियों के देखभालकर्ताओं के लिए स्वास्थ्य जोखिम पैदा कर सकती हैं जो इन दवाओं का सेवन करते हैं। 

सभी देखभाल करने वालों को कीमोथेरेपी देने के दौरान और कीमोथेरेपी दिए जाने के 48 घंटे बाद तक सुरक्षा सावधानी बरतनी चाहिए।

48 घंटे

कीमोथेरेपी सुरक्षा सावधानियों में सुरक्षात्मक गियर पहनना और कीमो के दौरान और बाद में शरीर के तरल पदार्थ और शरीर के अपशिष्ट के सुरक्षित प्रबंधन के लिए दिशानिर्देशों का पालन करना शामिल है।

आपकी देखभाल टीम आपको बताएगी कि कीमोथेरेपी के दौरान और उसके बाद आपको क्या कदम उठाने होंगे। हमेशा अपनी देखभाल टीम द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करें।

कीमोथेरेपी के दौरान देखभालकर्ता की सुरक्षा

यदि कीमोथेरेपी दवाइयां त्वचा पर लग जाएं या आंखों में चली जाएं तो हानिकारक हो सकती हैं। आपके बच्चे को कीमो देने वाले स्टाफ सदस्य व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (PPE) जैसे दस्ताने, गाउन और फेस शील्ड या चश्मा पहनेंगे। जबआपके बच्चे को ये दवाइयां दी जाएंगी उस दौरान कर्मचारी आपसे सुरक्षात्मक गियर पहनने के लिए कह सकते हैं।  

यदि आपको किसी उपकरण से दवाई बिखरती या लीक होती दिखे तो कृपया तुरंत स्टाफ को बताएं। किसी रिसाव को स्वयं साफ़ करने का प्रयास न करें। 

कीमोथेरेपी के बाद शरीर के तरल पदार्थों का सुरक्षित प्रबंधन

आपके बच्चे को कीमोथेरेपी या अन्य खतरनाक दवाएं दिए जाने के बाद शरीर के तरल पदार्थों और अपशिष्ट को कैसे संभालना है, इसके लिए सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करना महत्वपूर्ण है।  

कीमोथेरेपी के बाद कम से कम 48 घंटों तक, रोगी के शरीर के सभी तरल पदार्थ और अपशिष्ट में दवा मौजूद हो सकती है। इसमें मूत्र (पेशाब), मल (पूप) और उल्टी शामिल है। इन शारीरिक तरल पदार्थों से पारिवारिक देखभालकर्ता या अन्य लोगों के लिए स्वास्थ्य जोखिम हो सकते हैं। इस दौरान, सभी देखभालकर्ता को सुरक्षा सावधानियों का पालन करना चाहिए।  

अस्पताल में देखभालकर्ता की सुरक्षा

आपके बच्चे को कीमो मिलने के बाद 48 घंटे की अवधि के दौरान, अस्पताल के कर्मचारी आपके बच्चे की उल्टी, रक्त, मूत्र, मल त्याग और डायपर को संभालते समय दस्ताने, गाउन और चेहरे और आंखों की सुरक्षा वाले उपकरण पहनेंगे। कर्मचारियों के लगातार जोखिम के कारण परिवार की देखभाल करने वालों की तुलना में कर्मचारी अधिक PPE पहन सकते हैं।      

यदि आपके बच्चे को भर्ती किया गया है, तो नर्सिंग स्टाफ शरीर के किसी भी तरल पदार्थों का निपटान करेगें। कर्मचारी डायपर और गंदे कपड़ोंको भी बदलेंगे।  

खतरनाक अपशिष्ट बैग और कंटेनर: अस्पताल में रहने के दौरान अपने बच्चे के शरीर के तरल पदार्थों को नियमित कूड़ेदान में न डालें। कर्मचारी कचरे को कीमो हज़ार्ड बैग में रखेंगे और बैग का ख़तरनाक दवा अपशिष्ट कंटेनर में निपटान करेंगे।  

शौच करना: इस दौरान आपके बच्चे को मूत्रालय का उपयोग नहीं करना चाहिए। सभी मरीजों को शौचालय का उपयोग करने के लिए बैठना चाहिए। जब आपका बच्चा शौच करना समाप्त कर ले तो तुरंत शौचालय का ढक्कन बंद कर दें। जब आपका बच्चा भर्ती हो, तो कृपया कर्मचारियों से शौचालय में फ्लश करने के लिए कहें। शरीर के तरल पदार्थों को खुद से फ्लश न करें। यदि आपका बच्चा आउट पेशेंट दौरे पर है, तो आप शौचालय में फ्लश कर सकते हैं। 

अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान डायपर बदलना: यदि आपका बच्चा अस्पताल में डायपर पहनता है, तो कृपया नर्सिंग स्टाफ को बताएं कि आपके बच्चे का डायपर कब बदलना है। जब तक आपको प्रशिक्षित न किया गया हो, अपने बच्चे का डायपर न बदलें। यदि आपको अपने बच्चे का डायपर बदलने के लिए प्रशिक्षित किया गया है, तो आपको दस्ताने, गाउन और चेहरे और आंखों की सुरक्षा के उपकरण पहनने चाहिए। PPE को ख़तरनाक अपशिष्ट कंटेनर में रखें। हाथ साफ़ करें। ख़तरनाक अपशिष्ट कंटेनर में डायपर कचरे का निपटान करने से पहले कर्मचारियों को सूचित करें। 

आउट पेशेंट दौरे: यदि आपका बच्चा आउट पेशेंट के रूप में अस्पताल में है, तो डायपर सहित अपने बच्चे की उल्टी, रक्त, मूत्र या मल त्याग को संभालते समय निर्देशानुसार सुरक्षात्मक उपकरण पहनें। उपयोग किए गए PPE, बैग वाले डायपर या शरीर के अन्य तरल पदार्थ के अपशिष्ट के निपटान के लिए कीमो अपशिष्ट कंटेनर का उपयोग करें। इन वस्तुओं को नियमित कूड़ेदान में न रखें। 

घर पर देखभालकर्ता की सुरक्षा

आपके अस्पताल छोड़ने के बाद, सभी देखभालकर्ताओं को आपकी देखभाल टीम द्वारा दिए गए सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करना होगा। सुनिश्चित करें कि आपके पास वह PPE आपूर्ति हैं जिनकी आपको आवश्यकता है।

कीमोथेरेपी के बाद कम से कम 48 घंटे तक इन दिशानिर्देशों का पालन करें:  

  • अपने बच्चे की उल्टी, रक्त, मूत्र या मल को संभालते समय दस्ताने और सुरक्षात्मक कपड़े पहनें।
  • अपने बच्चे के गंदे कपड़ों को संभालते समय दस्ताने पहनें।
  • यदि शरीर पर तरल पदार्थ के छींटे पड़ने का खतरा हो तो फेस शील्ड या चश्मा पहनें।
  • अपने बच्चे का डायपर बदलते समय दस्ताने और फेस शील्ड या चश्मा पहनें। 
  • उपयोग किए गए डायपर को प्लास्टिक बैग में डालकर अपने नियमित कूड़ेदान में रखें।
  • घर और अस्पताल के आवास में शौच को फ्लश करते समय शौचालय का ढक्कन नीचे कर दें।

यदि आप शरीर के तरल पदार्थों के संपर्क में आ जाएं तो क्या करें

  • यदि आपके बच्चे के शरीर का कोई तरल पदार्थ आपकी त्वचा को छूता है, तो तुरंत त्वचा को साबुन और पानी से अच्छी तरह धो लें।
  • यदि आपके बच्चे के शरीर का कोई तरल पदार्थ आपकी आंखों में चला जाए, तो पलक खुली रखते हुए 15 मिनट तक पानी से धोएं। फिर, अपने व्यक्तिगत स्वास्थ्य सेवा प्रदाता को कॉल करें और बताएं कि क्या हुआ है। 

यदि कीमो इलाज के दौरान और उसके बाद आपकी सुरक्षा या आपके बच्चे की सुरक्षा के बारे में आपके कोई प्रश्न या चिंताएं हैं, तो कृपया अपनी देखभाल टीम से बात करें।

कीमोथेरेपी के बाद शरीर के तरल पदार्थों को कैसे संभालना है इसके बारे में प्रमुख बिंदु

  • कीमोथेरेपी और कुछ अन्य दवाएं उन देखभालकर्ताओं के लिए हानिकारक हो सकती हैं जो दवा संभालते हैं या रोगी के शरीर के तरल पदार्थ के संपर्क में आते हैं।
  • देखभालकर्ताओं को निर्देशानुसार गाउन, दस्ताने, फेस मास्क या आई शील्ड जैसे सुरक्षात्मक गियर पहनने की आवश्यकता होगी।
  • देखभालकर्ताओं को रोगी के शरीर के तरल पदार्थों के संपर्क से बचना चाहिए और कीमोथेरेपी के बाद 48 घंटों तक सुरक्षित देखभाल के लिए सावधानी बरतनी चाहिए। 
  • अपनी देखभाल टीम द्वारा दिए गए सुरक्षा निर्देशों का हमेशा पालन करें।


समीक्षा की गई: अप्रैल 2024