आपका स्वागत है
Together, बच्चों को होने वाले कैंसर से पीड़ित किसी भी व्यक्ति - रोगियों और उनके माता-पिता, परिवार के सदस्यों और मित्रों के लिए एक नया सहारा है.
और अधिक जानेंबचपन में होने वाले कैंसर से ग्रस्त बच्चों के लिए संक्रमण का होना प्राण-घातक हो सकता है और इसका इलाज एक चिकित्सीय आपातस्थिति के रूप में किया जाना चाहिए।
कीमोथेरेपी जैसे इलाज प्रतिरक्षा प्रणाली को प्रभावित कर सकते हैं। कैंसर से लड़ने वाली दवाएं शरीर में सबसे तेज गति से विकसित होने वाली कोशिकाओं को मारती है, इस कारण से कैंसर कोशिकाओं के साथ ही स्वस्थ कोशिकाएं भी इनका शिकार हो जाती हैं। जब संक्रमण से लड़ने वाली सफ़ेद रक्त कोशिका, न्यूट्रोफ़िल की संख्या कम हो जाती है तो इस स्थिति को सफ़ेद कोशिकाओं की कमी कहा जाता है। सफ़ेद कोशिकाओं की कमी से ग्रस्त रोगी संक्रमणों से अच्छे से लड़ नहीं पाते हैं वे जल्दी से गंभीर रूप से बीमार पड़ जाते हैं। इसलिए यह आवश्यक है कि संक्रमण के लक्षणों पर नज़र रखी जाए, ताकि इनका तुरंत इलाज किया जा सके।
बचपन के कुछ कैंसरों का इलाज प्रतिरक्षा प्रणाली को प्रभावित करता है। बुखार संक्रमण का एक लक्षण है।
संक्रमण के संकेत और लक्षण:
अगर आपको बच्चे में संक्रमण का कोई भी लक्षण दिखे, तो आप चाहे अस्पताल में हों या घर पर, तुरंत एक चिकित्सा प्रदाता को सूचना दें
मरीज की उम्र के आधार पर बुखार अलग-अलग प्रकार का हो सकता है:
माता-पिता और अन्य देखभालकर्ता को संक्रमण होने से रोकने वाले कदम उठाने के लिए प्रोत्साहन देना चाहिए।
—
समीक्षा की गई: अगस्त, 2018