Contact InfoAtomsEducationTrophyDocumentMicroscope
मुख्य विषयवस्तु में जाएं

बचपन और किशोरावस्था में होने वाले कैंसर में बुखार और संक्रमण के लक्षण

संक्रमण के क्या संकेत और लक्षण होते हैं?

बचपन में होने वाले कैंसर के रोगी में संक्रमण जानलेवा हो सकता है। इसे मेडिकल इमरजेंसी के तौर पर लिया जाना चाहिए।

कीमोथेरेपी जैसे इलाज प्रतिरक्षा प्रणालीको प्रभावित कर सकते हैं। वे शरीर की सबसे तेजी से बढ़ने वाली कोशिकाओं को नष्ट करके काम करते हैं। इनमें स्वस्थ कोशिकाएँ और कैंसर कोशिकाएँ शामिल हैं। 

जब संक्रमण से लड़ने वाली सफ़ेद रक्त कोशिका, न्युट्रोफिल की संख्या कम हो जाती है तो इस स्थिति को सफेद कोशिकाओं की कमी कहा जाता है। सफेद कोशिकाओं की कमी से ग्रस्त रोगी संक्रमणों से अच्छे से लड़ नहीं पाते हैं। वे जल्दी से गंभीर रूप से बीमार पड़ सकते हैं। इसलिए यह आवश्यक है कि संक्रमण के लक्षणों पर नज़र रखी जाए, ताकि इनका तुरंत इलाज किया जा सके।

कैंसर से ग्रस्त बच्चों में न्यूट्रोपीनिक बुखार प्राण-घातक हो सकता है और इसका इलाज चिकित्सीय आपातस्थिति के रूप में किया जाना चाहिए। एक नर्स एक युवा रोगी का तापमान ले रही है जिसके दौरान रोगी की मां उसके पास खड़ी है।

बचपन के कुछ कैंसरों का इलाज प्रतिरक्षा प्रणाली को प्रभावित करता है। बुखार संक्रमण का एक लक्षण है।

संक्रमण के संकेत और लक्षण: 

  • बुखार – कभी-कभी यही एकमात्र लक्षण होता है। ( बुखार और तापमान कैसे मापेंलिंक नई विंडो में खुलता हैके बारे में अधिक पढ़ें।)
  • खांसी आना या जोर-जोर से सांस चलना
  • फुंसी, चकत्ता या त्वचा के घाव
  • नाक बहना
  • कान में दर्द
  • दस्त
  • गले में दर्द
  • पेट दर्द
  • मलाशय के आस-पास घाव या दर्द होना
  • सिरदर्द और गर्दन में जकड़न
  • चक्कर आना
  • भ्रम होना
  • झपकी या नींद आना

अगर आपके बच्चे को बुखार है या उसमें संक्रमण के लक्षण दिख रहे हैं तो क्या करना चाहिए

अगर आपको बच्चे में संक्रमण का कोई भी लक्षण दिखे, तो आप चाहे अस्पताल में हों या घर पर तुरंत एक चिकित्सा देखभाल प्रदाता को सूचना दें।

  • अगर यह दिन के समय में हुआ है और आप अपने बच्चे के कैंसर केंद्र के पास ही हैं, तो अपने बच्चे देखभाल करने वाले लोगो को या प्राथमिक क्लिनिक को फ़ोन करें।
  • अगर यह दिन के ख़तम होने के बाद या सप्ताहांत में हुआ हो तो दिन के ख़तम होने बाद की अस्पताल की आपातकालीन इकाई में दी गयी प्रक्रियाओं का पालन करें। जैसे ही आपको पता चलता है कि आपके बच्चे को बुखार है, आपको अपने प्राथमिक क्लिनिक या चिकित्सक को फ़ोन करना चाहिए।
  • अगर आप अपने बच्चे के अस्पताल के नजदीक नहीं हैं, तो आपके बच्चे के स्थानीय देखभालकर्ता चिकित्सक को फ़ोन करें या अपने स्थानीय अस्पताल के आपात-कक्ष में जाएँ।
  • देखभालकर्ता चिकित्सक को यह जरूर बताएँ कि आपका बच्चा कैंसर का रोगी है और उसे बच्चे का इलाज कर रहे अस्पताल के बारे में भी बताएँ। अगर आपका बच्चा वीनस एक्सेस उपकरण का इस्तेमाल कर रहा है या फिर उसे कीमोथेरेपी या अन्य कोई प्रतिरक्षा प्रणाली को दबाने वाली दवा दी जा रही है, तो इसके बारे में भी उन्हें जानकारी होनी चाहिए।
  • अगर आप चिकित्सक के यहां या फिर घरेलू अस्पताल में जा रहे हैं, तो जितनी जल्दी हो सके, बच्चे के प्राथमिक क्लिनिक या उसकी देखभाल टीम को बच्चे की वर्तमान स्थिति के बारे में तुरंत जानकारी दें।

बुखार क्या है?

शरीर का तापमान बढ़ना, बुखार होता है। हर व्यक्ति के शरीर का तापमान थोड़ा भिन्न हो सकता है और यह दिन के समय और शारीरिक गतिविधि जैसे कारकों पर निर्भर होता है। तापमान लेने के लिए उपयोग की जाने वाली पद्धति भी परिणामों को प्रभावित कर सकती है। 

3 महीने से अधिक उम्र के बच्चों के लिए, बुखार को इस प्रकार परिभाषित किया जा सकता है:

  • 100.9°F (38.3°C) या इससे अधिक का मुँह का (मुँह से) तापमान
  • 100.4°F (38.0°C) या इससे अधिक का मुँह का तापमान जो एक घंटे तक रहे
  • बांह के नीचे (कांख) में 99.9°F (37.7°C) का तापमान
  • बांह के नीचे 99.4°F (37.4°C) या इससे अधिक का तापमान, जो एक घंटे तक रहे

3 महीने से कम उम्र के बच्चों में, अगर कांख में मापा गया तापमान 99.4°F (37.4°C) या इससे अधिक हो, तो इसे बुखार माना जाता है।

बुखार के कारण क्या हैं?

बुखार का सबसे आम कारण कीटाणु/जीवाणु या विषाणु से होने वाला संक्रमण है। बुखार के अन्य कारणों में गर्मी में बाहर निकलना, कैंसर, ऑटोइम्यून विकार, कुछ दवाइयां या टीकाकरण शामिल हो सकते हैं।

बुखार के लक्षण क्या हैं?

बुखार के लक्षणों में शामिल हैं:

  • स्पर्श करने पर त्वचा गर्म महसूस होना
  • गाल फूलना (लाल या गुलाबी रंग का होना)
  • ठंड लगना
  • सिरदर्द और शरीर में दर्द
  • कम ऊर्जा या अच्छा महसूस न होना  

मैं संक्रमण को होने से कैसे रोक सकता हूँ?

माता-पिता और अन्य देखभालकर्ता को संक्रमण होने से रोकनेलिंक नई विंडो में खुलता है वाले कदम उठाने के लिए प्रोत्साहन देना चाहिए।

  • रोगी और उसके करीबी संपर्क में रहने वाले लोगों को अपने हाथ बार बार साबुन और पानी से धोते रहना चाहिए।
  • निजी स्वच्छता का खास ध्यान रखें।
  • सार्वजनिक स्थान पर चेहरे का मास्क पहनें। सफेद कोशिकाओं की कमी वाले रोगियों को हमेशा चेहरे का मास्क पहनना चाहिए। 
  • अपनी चिकित्सा टीम के निर्देशानुसार मुंह की दैनिक देखभाललिंक नई विंडो में खुलता है करें। यह घावों को रोकने में मदद कर सकता है जिससे अधिक गंभीर संक्रमण हो सकता है।लिंक नई विंडो में खुलता है
  • रोगी के रहने के स्थान को साफ़ रखें।
  • बीमार लोगों के संपर्क में न रहें।
  • रोगी के मलाशय से संबंधित मार्ग से तापमान न लें।

COVID-19 संक्रमण

क्या आपके पास कोरोनावायरस और कैंसर से पीड़ित बच्चोंके बारे में प्रश्न हैं? 

कृपया हमारे COVID-19 अनुभागपर जाएँ। 


समीक्षा की गई: जुलाई 2021

शीर्ष करने के लिए स्क्रॉल