नींद संबंधी अश्वसन एक साँस लेने की बीमारी है, जिसके कारण नींद में व्यक्ति का साँस लेते लेते कुछ समय के लिए रुक जाती है। साँस बार-बार रुकने और शुरू होने के साथ अनियमित होती है। नींद संबंधी अश्वसन के अवरोधक नींद संबंधी अश्वसन और केंद्रीय नींद संबंधी अश्वसन मुख्य प्रकार हैं।
बचपन में होने वाले कैंसर के रोगियों में, ब्रेन ट्यूमर वाले बच्चों में नींद संबंधी अश्वसन का सबसे अधिक खतरा होता है। नींद संबंधी अश्वसन के कारण पर्याप्त नींद लेना या अच्छी नींद लेना मुश्किल हो सकता है।
अच्छी नींद न मिलने से सोच, भावनाओं और व्यवहार में समस्याएं पैदा हो सकती हैं। बच्चों को सोचने, ध्यान देने या याददाश्त में परेशानी हो सकती है और स्कूल में उनका प्रदर्शन खराब हो सकता है। इसके अलावा, नींद संबंधी अश्वसन के कारण शारीरिक समस्याएं जैसे हृदय की समस्याएं, उच्च रक्तचाप और विकास ठीक से न होने की समस्याएं हो सकती हैं।
नींद संबंधी अश्वसन के रात के लक्षणों में शामिल हैं:
नींद संबंधी अश्वसन के दिन के समय के लक्षण:
नींद संबंधी अश्वसन, नींद के दौरान ऊपरी-वायुमार्ग या गले के सिकुड़ने होने के कारण होता है। नींद के दौरान वायुमार्ग का बंद होना अधिक आम बात है क्योंकि गले और जीभ की मांसपेशियों को आराम मिलता है। बच्चों में बढ़े हुए टॉन्सिल या कंठशूल होना, नींद संबंधी अश्वसन का एक मुख्य कारण है। वजन बढ़ने और मोटापे के कारण भी नींद संबंधी अश्वसन हो सकता है।
अन्य प्रकार के कैंसर वाले बच्चों की तुलना में मस्तिष्क के कैंसर वाले बच्चों में नींद संबंधी अश्वसन का खतरा अधिक होता है।
नींद संबंधी अश्वसन का उच्च जोखिम डाउन सिंड्रोम, सिकल सेल रोग, सेरेब्रल पाल्सी और न्यूरोमस्कुलर रोगों सहित कुछ चिकित्सा स्थितियों से जुड़ा हुआ है।
नींद संबंधी अश्वसन के आकलन में शामिल हो सकते हैं:
नींद संबंधी अश्वसन का इलाज, कारण, स्थिति की गंभीरता और बच्चे की उम्र पर निर्भर करता है। कुछ बच्चों में बढ़े हुए टॉन्सिल या कंठशूल को निकालने के लिए सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है। यह गले को अधिक खुला रखने में मदद करता है, ताकि हवा अधिक आसानी से गुज़र सके।
सतत सकारात्मक वायुमार्ग दबाव या सीपीएपी, अवरोधक नींद संबंधी अश्वसन के लिए एक सामान्य इलाज है। मशीन से जुड़े मास्क या नोज़पीस के माध्यम से, सीपीएपी सतत वायु प्रवाह (ऑक्सीजन नहीं) वितरित करती है। नींद के दौरान, हवा का दबाव वायुमार्ग को खुला रखने में मदद करता है।
नींद के दौरान आवश्यकतानुसार वायु दबाव को स्वचालित रूप से समायोजित करने के लिए डिवाइसेस उपलब्ध हैं। इन्हें सेल्फ-एडजस्टिंग सीपीएपी, ऑटो सीपीएपी या एपीएपी कहा जाता है।
जीवनशैली में बदलाव से नींद संबंधी अश्वसन को कम करने और बेहतर नींद लेने में मदद मिल सकती है:
—
समीक्षा की गई: जून 2019