मुख्य विषयवस्तु में जाएं

त्वचा की देखभाल और रेडिएशन थेरेपी

किसी भी प्रकार के कैंसर के इलाज के दौरान, रेडिएशन थेरेपी का दुष्प्रभाव पड़ सकता है। लाल चकत्ते पड़ना, त्वचा फटना और खुजली सहित त्वचा में बदलाव होना, ये सबसे आम दुष्प्रभाव होते हैं।

रेडिएशन थेरेपी के दौरान त्वचा में बदलाव आमतौर पर धीरे-धीरे होता है। इलाज के दूसरे या तीसरे सप्ताह के दौरान, रूखापन, टैनिंग, खुजली या लाल चकत्ते आ सकते हैं। इलाज किए जा रहे शरीर के भागों पर बाल झड़ सकते हैं और त्वचा संवेदनशील या संक्रमित हो सकती है। ये बदलाव सामान्य हैं। इलाज समाप्त होने के बाद त्वचा जल्दी से ठीक होनी चाहिए।

रेडिएशन थेरेपी के दौरान त्वचा की विशेष देखभाल करना ज़रूरी होता है। इलाज की गई त्वचा पर आसानी से चोट लग सकती है, इसलिए उसकी सुरक्षा की ज़रूरत होती है। त्वचा में हो रहे किसी भी तरह के बदलाव के बारे में देखभाल करने वाली टीम से बात करें।

रेडिएशन के दौरान त्वचा को साफ रखना

रेडिएशन थेरेपी के दौरान त्वचा को साफ रखना विशेष रूप से महत्वपूर्ण होता है, लेकिन त्वचा की जलन से बचने के लिए देखभाल करने की ज़रूरत होती है।

  • जब संभव हो, तो नहाने के बजाय आमतौर पर शावर लें।
  • गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। गर्म पानी से बचें।
  • सौम्य, पीएच संतुलित साबुन जैसे Dove® (डव) से धोएं। सौम्य शैम्पू जैसे कि बेबी शैम्पू का इस्तेमाल करें। रूखे साबुन या किसी भी ऐसे साबुन का इस्तेमाल न करें, जो पीएच संतुलित या न्यूट्रल नहीं हो। सुगंधित साबुन का इस्तेमाल न करें।
  • त्वचा को हल्के से साफ़ करें, अच्छी तरह से धोएं और सुखाएं। उन जगहों को रगड़कर या मलकर साफ़ न करें।
  • जिस हिस्से पर इलाज चल रहा है, उस पर शेव न करें।
  • यदि कांख में रेडिएशन का इलाज ले रहे हैं, तो डियोड्रेंट्स या एंटीपर्सपिरेंट्स का प्रयोग न करें।
  • अंतिम इलाज होने के बाद तक त्वचा पर लगे विशेष निशानों को निकालें नहीं।  

रेडिएशन के दौरान त्वचा को नम करना

यदि त्वचा में रूखापन या खुजली होती है, तो चिकित्सक या नर्स त्वचा की देखभाल के लिए एक विशेष मॉइस्चराइज़र लगाने की सलाह दे सकते हैं।

  • केवल देखभाल करने वाली टीम द्वारा बताए गए मॉइस्चराइज़र का ही इस्तेमाल करें।
  • रेडिएशन इलाज के बाद एक घंटे के अंदर मॉइस्चराइज़र का इस्तेमाल न करें।
  • इलाज वाले हिस्से में चिकने या तेलवाले लोशन, क्रीम या मरहम का इस्तेमाल न करें।
  • इलाज वाले हिस्से की त्वचा को खरोंचने से बचें। इससे संक्रमण की संभावना बढ़ सकती है।

रेडिएशन के दौरान क्या पहनना चाहिए

रेडिएशन थेरेपी के दौरान कपड़ा पहनने से त्वचा पर जलन हो सकती है।

  • मुलायम, ढ़ीले कपड़े पहनें। इलाज किए जा रहे हिस्से पर तंग कपड़े न पहनें।
  • इलाज किए जा रहे हिस्से को जितना संभव हो सके उतना खुला रखने की कोशिश करें।
  • यदि सिर का रेडिएशन इलाज करा रहे हैं, तो टोपी न पहनें।
  • सौम्य, सुगंधरहित कपड़े धोने वाले डिटर्जेंट से कपड़ों को धोएं।

रेडिएशन के दौरान और रेडिएशन सामाप्त होने बाद धूप में जाने से बचें

रेडिएशन थेरेपी के दौरान और इसके बाद, त्वचा धूप के प्रति अधिक संवेदनशील हो जाती है।

  • इलाज वाले हिस्से को धूप से बचाएं। 15 मिनट से अधिक समय तक बाहर रहने पर त्वचा को ढंककर रखें।
  • सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे के दौरान धूप में जाने से बचें।
  • 30 या उससे अधिक के एसपीएफ वाले पीएबीए (पाबा) रहित सनब्लॉक का इस्तेमाल करें। रेडिएशन इलाज शुरू होने से पहले सनस्क्रीन को साफ़ कर लें।

अन्य याद रखने योग्य बातें:

  • इलाज वाले हिस्से की त्वचा पर कुछ भी इस्तेमाल करने से पहले देखभाल करने वाली टीम से पूछ लें। उत्पाद जलन पैदा कर सकते हैं और संभवतः रेडिएशन खुराक को भी प्रभावित कर सकते हैं।
  • देखभाल करने वाली टीम से पूछें कि स्विमिंग पूल में तैरना ठीक है या नहीं। तैरने के बाद अच्छी तरह से नहा लें।
  • इलाज किए जा रहे हिस्से को अत्यधिक गर्मी या सर्दी न लगने दें। गर्म इलाज, हॉट टब्स, हीटिंग पैड्स, उच्च तापमान वाले ब्लो ड्रायर्स और आइस पैक का इस्तेमाल करने से बचें।
  • इलाज किए गए हिस्से की त्वचा पर पट्टी या टेप लगाने से बचें।

रेडिएशन थेरेपी के बाद त्वचा की देखभाल करना

आखिरी रेडिएशन थेरेपी इलाज होने के बाद भी त्वचा की देखभाल करना जारी रखना चाहिए।

  • त्वचा पर बनाए गए विशेष निशानों को रगड़ें नहीं। इलाज के बाद टैटू के निशान धीरे-धीरे मिट जाएंगे। उस पर लोशन लगाने से उसे और जल्दी से निकालने में मदद मिल सकती है।
  • रेडिएशन से इलाज कराकर बचने वाले लोगों के लिए आजीवन धूप से बचकर रहना ज़रूरी है। हमेशा त्वचा को धूप से सुरक्षित रखें। 30 या उससे ज़्यादा एसपीएफ वाले सनस्क्रीन का उपयोग करें, सुरक्षित कपड़े पहनें, और जितना संभव हो सके उतना धूप से बचें।

रेडिएशन थेरेपी के दौरान कैंसर देखभाल करने वाली टीम के साथ त्वचा की देखभाल के बारे में किसी भी प्रश्नों या समस्याओं पर चर्चा करें, साथ ही त्वचा में हो रहे बदलाव को देखें, विशेष रूप से संक्रमण के संकेतों को। अगर दर्द या सूजन, बुखार, फफोले, या नए घाव बढ़ते हैं, तो देखभाल करने वाली टीम को बताएं।


टूगेदर
इस आलेख में उल्लेखित किसी भी ब्रांडेड उत्पाद का समर्थन नहीं करता है।


समीक्षा की गई: जून 2018