मुख्य विषयवस्तु में जाएं

आपका स्वागत है

Together, बच्चों को होने वाले कैंसर से पीड़ित किसी भी व्यक्ति - रोगियों और उनके माता-पिता, परिवार के सदस्यों और मित्रों के लिए एक नया सहारा है.

और अधिक जानें

आंख निकालने की सर्जरी के बाद घर पर देखभाल

आंख को निकालने की सर्जरी आपके और आपके बच्चे के लिए मुश्किल होगी।

आंख को निकालने की सर्जरी के बाद, आपका बच्चा अपनी प्रभावित आंख पर पट्टी बांधकर घर आएगा। पलक को सिलकर बंद करने की संभावना होगी।

सर्जरी के दौरान चिकित्सक सॉकेट में कंफर्मर नामक एक साफ़ डिवाइस लगाएंगे। यह आंख के गड्ढे को आंख निकालने के बाद उसके सामान्य आकार और आकृति को बनाए रखने में मदद करता है।

आपके बच्चे द्वारा घर पर ली जा सकने वाली दवाएं

स्वास्थ्य लाभ के दौरान नर्स आपको बताएगी कि आपके बच्चे को ये दवाएं कब देना शुरू करें।

जी मिचलाना पर (मतली-रोधी) दवा

आपके बच्चे की देखभाल टीम आपको सर्जरी के बाद होने वाली जी मिचलाना (मतली) में मदद करने के लिए घर ले जाने के लिए दवा देगी।

  • यह Zofran® हो सकती है।
  • यह दवा एनेस्थिसिया (बेहोशी की दवा) या दर्द की दवाओं के कारण होने वाली जी मिचलाना और उल्टी में मदद करती है।
  • सर्जरी के बाद कम से कम 24 घंटे के लिए अपने बच्चे को यह दवा निर्धारित समय पर दें।
  • यदि आपके बच्चे का जी नहीं मिचलाता है तो आप 24 घंटे के बाद कम खुराक दे सकते हैं।

एंटीबायोटिक्स (जीवाणु नाशक दवाइयां)

आपके बच्चे की देखभाल टीम आपको घर ले जाने के लिए एंटीबायोटिक (जीवाणु नाशक दवाई) भी देगी। ये दवाएं संक्रमण को रोकने में मदद करती हैं।

  • इस दवा के नाम Augmentin® या Cleocin® हो सकते हैं। लेकिन इसे कुछ और भी कहा जा सकता है।
  • आप इसे सर्जरी के बाद 10 दिनों (लगभग डेढ़ सप्ताह) तक अपने बच्चे को दिन में 2 बार देंगे।

आंख का ऑइंटमेंट

आपके बच्चे को नियोमाइसिन/पॉलीमीक्सिन बी/डेक्सामिथेसोन आंख का ऑइंटमेंट देकर घर भेजा जा सकता है।

  • इस ऑइंटमेंट को Maxitrol® कहा जा सकता है।
  • ऑइंटमेंट सूजन और लालिमा को कम करता है और संक्रमण को रोकता है।
  • पट्टी हटने के बाद इसे दिन में दो बार उस जगह पर लगाए जहां से आंख निकाली गई है।
  • इसका उपयोग तब तक करें जब तक टांके निकल न जाएं और आपके बच्चे को कृत्रिम आंख न लग जाए।
नेत्रहीन किशोर बालक

आंख निकालने की सर्जरी के बाद अपने बच्चे की देखभाल के लिए अपनी देखभाल टीम के निर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें।

घर पर पट्टियां हटाना

आपके बच्चे की उस आंख पर दबावयुक्त पट्टी होगी जिसकी सर्जरी हुई थी।

  • पट्टी को रात भर लगा रहने दें।
  • आप सर्जरी के 24 घंटे के भीतर इसे निकाल सकते हैं।

आपका ध्यान इन पर जा सकता है:

  • सर्जरी के बाद कुछ चोट के निशान और सूजन सामान्य हैं। यह समय के साथ ठीक होता जाता है।
  • पट्टी पर कुछ खून और गीलापन। यदि आप खून की मात्रा को लेकर चिंतित हैं तो अपने बच्चे की देखभाल टीम को कॉल करें।

अपने बच्चे को पट्टी निकालने से रोकने की कोशिश करें। कभी-कभी बच्चे चिकित्सक द्वारा इसे निकालने से पहले उतार देते हैं।

उसे वापस न लगाएं। इसके बजाय अपने बच्चे की देखभाल टीम को कॉल करें। 

आंख के ऑइंटमेंट का उपयोग करना

निर्देशानुसार आंख के ऑइंटमेंट का उपयोग करें। जब आपके बच्चे की पट्टी उतर जाएगी तो आप इसका इस्तेमाल शुरू कर देंगे।

  • अगर पलकों को सिलकर बंद किया गया है, तो उन पर भी ऑइंटमेंट लगाएं।
  • आपके बच्चे के शरीर की गर्मी से ऑइंटमेंट आंखों में पिघल जाएगा।
  • 6 से 8 सप्ताह (लगभग 2 महीने) में आपके बच्चे के अपॉइंटमेंट पर टांके निकाले जा सकते हैं।
  • अपने बच्चे की पलक खुलने के बाद ऑइंटमेंट को दिन में 2 बार सॉकेट (खुलने वाले भाग) में लगाएं।
  • ऐसा तब तक करें जब तक कि आपके बच्चे को कृत्रिम आंख न लग जाए। 

अपने बच्चे के कंफर्मर (आंख का उपकरण) की देखभाल

अगर कंफर्मर सॉकेट से बाहर आ जाए तो घबराएं नहीं। इसे वापस लगाने के लिए नीचे दिए गए चरणों का अनुसरण करें।

  • कंफर्मर को माइल्ड (सौम्य) साबुन से साफ़ करें।
  • कंफर्मर के ऊपर वाले हिस्से पर आंख का ऑइंटमेंट लगाएं।
  • ऊपरी पलक को ऊपर उठाएं और उसके नीचे कंफर्मर लगाएं।
  • निचली पलक को बाहर की ओर खीचें और कंफर्मर अपनी जगह पर चला जाएगा।

पहली बार कंफर्मर को सॉकेट में रखना सबसे कठिन होता है। उसके बाद आप इसे करने में अधिक सहज महसूस करेंगे।

कंफर्मर को 1 दिन से अधिक बाहर न छोड़ें। यदि आप इसे वापस नहीं लगा सकते हैं तो अपने बच्चे की देखभाल टीम को कॉल करें।

अपने बच्चे की आंखों के भाग की सफ़ाई

सर्जरी के बाद आपके बच्चे की आंख के गड्ढे से कुछ तरल आना सामान्य है। इसमें शामिल हो सकता है:

  • सामान्य आंसू
  • सर्जरी के कारण पतला, पानी जैसा तरल पदार्थ
  • कुछ रक्त युक्त तरल

अपने बच्चे की पलकों के आसपास के क्षेत्र को साफ़ और सूखा रखें। आंसू त्वचा में जलन पैदा कर सकते हैं।

  • उस भाग को पोंछने के लिए एक साफ, गर्म कपड़े का प्रयोग करें।
  • जोर से पोछें या रगड़ें नहीं
  • उस भाग को धीरे से पोछें।

अपने बच्चे की देखभाल टीम को तुरंत कॉल करें यदि आप निम्न स्थितियों को नोटिस करते हैं:

  • 101° F से अधिक बुखार
  • सर्जरी वाले क्षेत्र में अधिक लालिमा या सूजन
  • सर्जरी वाले क्षेत्र में अधिक दर्द
  • आंख से मवाद निकलना

अपने बच्चे का चश्मा न भूलें

आपके बच्चे को नए चश्मे के लिए प्रिस्क्रिप्शन मिलेगा। ये चश्मे आपके बच्चे की दृष्टि को ठीक करने के लिए डिज़ाइन किए जा सकते हैं। या शायद नहीं किए जा सकते।

लेंस पॉलीकार्बोनेट नामक एक मजबूत सामग्री से बने होने चाहिए। आपके बच्चे को बची हुई आंख की सुरक्षा के लिए इन लेंस की आवश्यकता है। 

आपके बच्चे को जागने के दौरान हर समय चश्मा पहनना चाहिए। इसका कोई अपवाद नहीं है।

सामान्य उपयोग से चश्मा नहीं टूटना चाहिए। वे दुरुपयोग से टूट सकते हैं जैसे उनके साथ खेलना या उन्हें जानबूझकर तोड़ने की कोशिश करना।

सफ़ेद बैकग्राउंड पर शैडो के साथ आंख की पुतली

आंख निकालने के बाद, आपके बच्चे को कृत्रिम आंख लग सकती है।

अपने बच्चे को कृत्रिम आंख लगवाना

आपके बच्चे की देखभाल टीम कृत्रिम आंख बनवाने के लिए अपॉइंटमेंट लेने में आपकी मदद करेगी। सर्जरी के बाद यह 6-8 सप्ताह (लगभग 2 महीने) का समय होगा।

आंख निकालने की सर्जरी से निपटने में अपने बच्चे की मदद करना

इस दौरान आपके बच्चे के प्रति आपका रवैया इस बात को प्रभावित करता है कि वह एक आंख के नुकसान पर कैसे प्रतिक्रिया करता है। उम्र, नस्ल और लिंग जैसे कारकों के आधार पर शरीर की छवि में बदलाव हर किसी को अलग तरह से प्रभावित करता है।

शरीर की छवि में परिवर्तन को स्वीकार करना महत्वपूर्ण है। अपने बच्चे को इन जटिल भावनाओं से निपटने और उनके बारे में बात करने में मदद करें। अगर आपको ज़रूरत है तो मदद के लिए कछें। आपके बच्चे की देखभाल टीम एक मूल्यवान संसाधन है क्योंकि आप और आपका बच्चा आंख निकालने की सर्जरी के बाद जीवन में सामंजस्य बैठाते हैं।

यदि आपको कोई समस्या या प्रश्न हैं, तो किसी भी समय अपने बच्चे की देखभाल टीम को कॉल करें। वे मदद के लिए तैयार हैं।

प्रमुख बिंदु

  • एक सफल स्वास्थ्य लाभ के लिए एन्यूक्लिएशन (गिलटी/आँख निकालना) की सर्जरी के बाद घरेलू देखभाल महत्वपूर्ण है।
  • अपनी देखभाल टीम के निर्देशों का ठीक से पालन करें।
  • अपने बच्चे को वह दवाएं और ऑइंटमेंट समय पर दें जिनकी उन्हें ज़रूरत है।
  • संक्रमण के लक्षण होने पर अपने बच्चे की देखभाल टीम को कॉल करें। इनमें बुखार, सूजन, लालिमा और मवाद शामिल हो सकते हैं। सर्जरी के 6 से 8 सप्ताह (लगभग 2 महीने) के बाद आपके बच्चे को कृत्रिम आंख लगाई जाएगी।


समीक्षा की गई: अप्रैल 2022