बचपन में होने वाले कैंसर से बचे सभी योग्य लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगवा लेना चाहिए — जब तक कि आपको वैक्सीन के किसी घटक से एलर्जी न हो या कोई अन्य स्वास्थ्य संबंधी ऐसी स्थिति न हो जो आपको वैक्सीन लगवाने से रोकती है।
कोविड-19 वैक्सीन हमारे शरीर को उस वायरस के प्रति प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में मदद करते हैं जिनके कारण कोविड-19 होता है।
3 प्रकार के वैक्सीन उपलब्ध हैं। CDC प्राथमिक तौर पर या तो Pfizer-BioNTech या Moderna वैक्सीन लेने की सलाह देता है। लेकिन कोई भी उपलब्ध विकल्प बेहतर है बजाय इसके कि वैक्सीन न लिया जाए।
वैक्सीन का नाम | आवश्यक खुराक की संख्या | आयु सीमा |
---|---|---|
Pfizer-BioNTech | 2 (21 दिनों के अंतर पर) 4 साल से अधिक उम्र के लिए 3 (पहले दो 21 दिनों के अंतर पर और तीसरी खुराक दूसरी खुराक के 8 सप्ताह बाद) 6 महीने से 4 साल की उम्र के लिए |
6 महीने और इससे अधिक उम्र लिए |
Moderna | 2 (28 दिनों के अंतर पर) | 6 महीने और इससे अधिक उम्र लिए |
Johnson & Johnson | 1 | 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र |
आपकी कोविड-19 वैक्सीन की अंतिम खुराक मिलने के बाद पूर्ण प्रतिरक्षा सुरक्षा विकसित होने में कम से कम 2 सप्ताह का समय लगता है। आपकी Pfizer-BioNTech या Moderna वैक्सीन की दूसरी खुराक को कम से कम 2 सप्ताह या Johnson & Johnson वैक्सीन की 1 खुराक को 2 सप्ताह हो जाने पर ही आपको पूर्ण रूप से वैक्सीनेटेड माना जाएगा।
चूंकि वैक्सीनेशन के बाद सुरक्षा समय के साथ कम हो सकती है, इसलिए आपको कोविड-19 के बूस्टर शॉट (टीका) की भी आवश्यकता हो सकती है।
यदि आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली कमज़ोर हो गई है, तो आपका चिकित्सक आपके प्रारंभिक वैक्सीनेशन श्रृंखला के भाग के रूप में कोविड-19 वैक्सीन की एक अतिरिक्त खुराक की सिफ़ारिश कर सकता है।
आपके द्वारा कोविड-19 वैक्सीन प्राप्त करने के बाद भी, अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए कदम उठाना अभी भी महत्वपूर्ण है:
—
समीक्षा की गई: जून 2022