वीडियो सबटाइटल के साथ उपलब्ध हैं
जुबिली दर्रीमावी पीडियाट्रिक पैलीएटीव केयर सेंटर, नई दिल्ली, भारत में नर्स हैं। वे माता-पिता के सदमे और चिंता समेत बचपन के कैंसर का मुक़ाबला कर रहे परिवारों की चुनौतियों के बारे में बताती हैं। वे यह भी स्पष्ट करती हैं कि कैंसर संक्रामक नहीं है और सहानुभूति को प्रोत्साहित करती हैं। वे सलाह देती हैं कि माता-पिता अपने बच्चों को रोजमर्रा की गतिविधियों में समर्थन दें, जिससे उन्हें सामान्य महसूस हो और उनकी गतिविधियां बीमारी से प्रभावित न हों।
हम कैनकिड्स किड्सकैन भारत को इस कहानी में सहयोग करने के लिए धन्यवाद देते हैं।