मुख्य विषयवस्तु में जाएं

सकारात्मकता और आशा के लिए नुस्खे देता एक कैंसर विजेता

इस वीडियो में क्या शामिल है:

ठीक हुए लोगों की, किशोरों और युवा वयस्कों की, सीटी स्कैन, सर्जरी, हड्डी के अंदर से बोन मैरो और टुकड़ा निकालना, कीमोथेरेपी, एमआरआई, Retinoblastoma

अतुल आंख के कैंसर, रेटिनोब्लास्टोमा का विजेता है। उसे यह रोग 2 साल की उम्र में हुआ था और उसका इलाज ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, नई दिल्ली, भारत में किया गया था। अतुल समझाता है कि सकारात्मक रवैये से किस प्रकार से चुनौतियों का सामना किया जाता है और बदलाव और बाधाओं की और आशावादी दृष्टिकोण रखने के लिए दूसरों की वकालत करता है।

हम कैनकिड्स किड्सकैन भारत को इस कहानी में सहयोग करने के लिए धन्यवाद देते हैं।