जानकारी से ताकत मिल सकती है। चल रहे उपचार, दुष्प्रभावों को प्रबंधित करने और क्लिनिकल परीक्षण में शामिल होने के बारे में जानें।
जबकि प्रत्येक कैंसर उपचार और देखभाल केंद्र अलग-अलग होते हैं, लेकिन कैंसर से पीड़ित प्रत्येक बच्चे या किशोर के लिए विशेषज्ञों की एक टीम होती है जैसे - डॉक्टर, नर्स और विभिन्न स्वास्थ्य विशेषज्ञ - जो उनकी और उनके परिवारों की मदद करेंगे.
और अधिक जानेंबच्चों में होने वाले अलग-अलग कैंसर का इलाज, कई तरह की थेरेपी आज़माकर उसका परिणाम देखकर किया जा सकता है. बचपन में होने वाले कैंसर के इलाज के तरीकों के बारे में जानें.
एक चिकित्सा प्रक्रिया एक विशिष्ट क्रिया या गतिविधि है जिसका उपयोग स्वास्थ्य स्थिति की पहचान करने और इलाज में किया जाता है।
योजना बनाकर और दूसरों की सहायता से कैंसर के इलाज के दौरान पढ़ाई जारी रखना संभव है। इलाज के आरम्भ में पढ़ाई की योजना बनाना और उसका नियमित रूप से आंकना महत्वपूर्ण है।
बचपन में होने वाले कैंसर से पीड़ित रोगियों के भाइयों या बहनों को विशेष ध्यान और सहारे की ज़रूरत होती है। माता-पिता को भाई या बहनों को अपनी भावनाओं को साझा करने और उन्हें अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के तरीके प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए।
जब बच्चे का कैंसर का इलाज चल रहा होता है तो पूरा परिवार चुनौतियों का सामना करता है। बचपन में होने वाले कैंसर के दौरान शारीरिक भावनात्मक, सामाजिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य में सहायता के साधन ढूंढें।
together_filter-error