मुख्य विषयवस्तु में जाएं

हमारा मिशन

जब माता-पिता को अपने बच्चे के कैंसर का पता चलता है, तब उनके मन में ढेर सारे प्रश्न होते हैं.

अक्सर लोग जवाब के लिए इंटरनेट का रुख करते हैं. उन्हें जानकारी और सलाह की एक बाढ़ सी मिलती है. कुछ सटीक और उपयोगी होती हैं. कुछ नहीं होती हैं.

St. Jude Children’s Research Hospital द्वारा निर्मित Together वह संसाधन है, जहां माता-पिता और अन्य लोग बचपन में होने वाले कैंसर के बारे में भरोसेमंद जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. उन्हें ऐसे लोगों से भी मदद मिल सकती है, जिन्होंने इस बीमारी को झेला है.

Together में शामिल है:

  • विशेषज्ञ, चिकित्सा संबंधी जानकारी.
  • बचपन के कैंसर रोगियों के परिवारों के किस्से और अनुभव.
  • विशेषज्ञों की ओर से व्यावहारिक सुझाव.
  • जानकारी प्राप्ति आसान बनाने के लिए साइट को निजीकृत करने की योग्यता.

Together St. Jude के संस्थापक डैनी थॉमस की परिकल्पना का विस्तार है. उन्होंने 1962 में अस्पताल की स्थापना की, क्योंकि उनका यह मानना था कि “किसी भी बच्चे को जीवन के शैशवकाल में नहीं मरना चाहिए.” अमेरिका में St. Jude को लगातार बाल कैंसर के शीर्ष अस्पतालों में स्थान दिया गया है.  जैसा कि U.S. News & World रिपोर्ट द्वारा मूल्यांकन किया गया है. यह एकमात्र ऐसा राष्ट्रीय कैंसर संस्थान-नामित व्यापक कैंसर केंद्र है, जो पूरी तरह से बच्चों के लिए समर्पित है.