बीमारी का पता चलने से सदमा लग सकता है, लेकिन जानकारी से आपको मदद मिल सकती है। बचपन में होने वाले कैंसर और उसका पता चलने के बाद उठाए जाने वाले कदमों के बारे में जानें।
बचपन में होने वाले कैंसर के कई प्रकार हैं. ल्यूकेमिया, लिम्फोमा, ठोस ट्यूमर, और ट्यूमर सहित बच्चों को होने वाले कैंसर के बारे में जानें.
अपने बच्चे के साथ कैंसर के बारे में बात करते समय तीन सिद्धांतों को ध्यान में रखें। सच्चे रहें और खुलकर बात करें। ऐसे शब्द (जिन्हें वह समझ सकें) उपयोग करके अपने बच्चे को कैंसर और इलाज के बारे में समझायें और अपने बच्चे की उम्र के अनुसार जानकारी साझा करें।
together_filter-error